इस घटना में ओरछा थाना कि पुलिस ने साप्ताहिक बाजार से 2 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है। जानकारी के अनुसार जिले ओरछा ब्लॉक मुख्यालय में बुधवार को साप्ताहिक बाजार का संचालन किया जाता है। इस साप्ताहिक बाजार में अबुझमाड़ के ग्रामीण वनोपज की बिक्री कर अपने लिए रोजमर्रा के लिए आवश्यक वस्तुओं की खरीदी करते है।
211 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार
जगदलपुर। ओडिसा से कार द्वारा अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को नगरनार पुलिस ने चोकावाड़ा के पास पकड़ा। उक्त कार में 211 लीटर अंग्रेजी शराब थी। ओडीसा से आ रही मारूति डिजायर कार क्रमांक सीजी 18 एल 9348 में अंग्रेजी शराब को अवैध रूप से छत्तीसगढ़ में खपाने लाया जा रहा था।
यह भी पढ़ें
मेरा बाल खींचकर मुझे बहुत मारा… दो बहनों के साथ 7 लोगों ने की मारपीट, FIR दर्ज
211 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार
जगदलपुर। ओडिसा से कार द्वारा अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को नगरनार पुलिस ने चोकावाड़ा के पास पकड़ा। उक्त कार में 211 लीटर अंग्रेजी शराब थी। ओडीसा से आ रही मारूति डिजायर कार क्रमांक सीजी 18 एल 9348 में अंग्रेजी शराब को अवैध रूप से छत्तीसगढ़ में खपाने लाया जा रहा था।
पुलिस ने जब वाहन को रोका तो उसमें सवार आरोपी भागने में सफल हो गए। कार की तलाशी लेने पर शराब बरामद हुआ। जप्त शराब की कीमत 40हजार 632 रूपया बताया जा रहा है। इसी आरोप में नगरनार पुलिस ने विवेक सरकार उम्र 55 वर्ष निवासी नवरंगपुर ओडिसा तथा सुब्रत मंडल उम्र 40 वर्ष निवासी दंतेवाड़ा को पकडा। पुलिस ने दोनों आरोपियों को छग आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है।