नारायणपुर

सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे 300 जवान, तीसरी आंख, वॉच टॉवर से रखेंगे नजर

इसके लिए पुलिस प्रशासन ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। मेला स्थल पर साफ-सफाई रहे इसके लिए करीब 130 अस्थाई शौचालय बनाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
जिले में बरमान का मकर संक्रांति मेला इस बार इसलिए भी खास है, क्योंकि बसंत पंचमी व नर्मदा प्रकटोत्सव फरवरी माह के पहले सप्ताह में ही है। इसलिए मेला में पूरे समय श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रहेगी। हर वर्ष मेला में देश-प्रदेश के विभिन्न स्थानों से श्रद्धालु आते हैं जिससे मेला स्थल पर सभी जरूरी सुविधाओं की पूर्ति के लिए जोरशोर से कार्य चल रहा है।

नारायणपुरJan 06, 2025 / 07:01 pm

brajesh tiwari

नरङ्क्षसहपुर ञ्च पत्रिका. जिले के ऐतिहासिक मकर संक्रांति बरमान मेला की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। मेला स्थल पर 550 से ज्यादा दुकानों के लिए ले आउट पूरा होने के साथ ही यहां दुकानें लगना शुरू हो गया है। घाट तक जाने के लिए अस्थाई रोड भी लगभग बन गया है। मेला में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए करीब 300 जवानों का बल तैनात रहेगा वहीं पुलिस सीसीटीवी व वॉच टॉवर के जरिए भी निगरानी करेगी। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। मेला स्थल पर साफ-सफाई रहे इसके लिए करीब 130 अस्थाई शौचालय बनाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
जिले में बरमान का मकर संक्रांति मेला इस बार इसलिए भी खास है, क्योंकि बसंत पंचमी व नर्मदा प्रकटोत्सव फरवरी माह के पहले सप्ताह में ही है। इसलिए मेला में पूरे समय श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रहेगी। हर वर्ष मेला में देश-प्रदेश के विभिन्न स्थानों से श्रद्धालु आते हैं जिससे मेला स्थल पर सभी जरूरी सुविधाओं की पूर्ति के लिए जोरशोर से कार्य चल रहा है। मेला समिति के अनुसार घाटों की रंगरोगन का कार्य भी जल्द पूरा होने की उम्मीद है। मेला स्थल पर दोनों घाटों को जोडऩे वाले पुल के दोनों तरफ 550 से अधिक दुकानों के लिए ले आउट का कार्य पूरा कर लिया गया है। फुटपाथी दुकानों के लिए भी जगह तय की जा रही है। मेला स्थल पर जो जगह शेष है वहां भी आने वाले व्यापारियों के लिए दुकानों की जगह दी जा रही है। इस बार मेला में तीन आसमानी झूले आ रहे हैं साथ ही मनोरंजन के अन्य साधन भी आना है। करीब 100 छोटी-बड़ी दुकानें आ गई हैं। मेला स्थल पर करीब 130 अस्थाई शौचालय बनाया जाना है। विद्युत लाइन का कार्य भी चल रहा है।
मेला स्थल पर ट्रैक्टर-जेसीबी की मदद से कर्मचारियों की टीम कार्य में जुटी है। ले-आउट का कार्य करा रहे सचिव रामेश्वर शर्मा, रामङ्क्षसह पटेल, बृजेश नायक ने बताया कि बाहर से व्यापारियों का आना तेजी से हो रहा है। कई व्यापारियों ने दुकानों के लिए तंबू, टीनशेड लगाना शुरू कर दिया है।
शारदा मंदिर से लगी रोड के आसपास जो जगह ऊंचाई वाली थी उसे समतल कराया जा रहा है। घाट पर साफ-सफाई के लिए भी कर्मचारियों की टीम अभी से सक्रिय हो गई है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मेला स्थल का सतत निरीक्षण भी किया जा रहा है।
&श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सभी प्रबंध होंगे, पूर्व वर्ष की तुलना में इस बार बल अधिक लगाने की तैयारी है। करीब 200 जवानों की मांग की जा रही है, लाइन का बल भी रहेगा। सीसीटीवी, कंट्रोल रूम, वॉच टॉवर के जरिए निगरानी कराई जाएगी।
मृगाखि डेका, एसपी नरङ्क्षसहपुर
&मेला स्थल पर सभी जरूरी कार्य तेजी से चल रहे हैं। घाटों की रंग रोगन भी जल्दी हो जाएगी। व्यापारी दुकानें लगाने लगे हैं। मेला समिति भी अस्थाई शौचालय बना रही है और निकायो से भी अस्थाई शौचालय यहां रखवाए जाएंगे, नियमित सफाई होगी।
संजीव गोस्वामी, सीइओ चांवरपाठा व सचिव बरमान मेला समिति

Hindi News / Narayanpur / सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे 300 जवान, तीसरी आंख, वॉच टॉवर से रखेंगे नजर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.