नागदा

ऐसा क्या हुआ कि नदी में भरा पानी दिखने लगा लाल

बोराली स्थित शराब फैक्ट्री का बनाया पंचनामा

नागदाSep 28, 2018 / 12:07 am

Lalit Saxena

rain,Wine factory,red water,

बडनग़र. नगर की 45 हजार जनता के पेयजल का प्रमुख स्त्रोत चामला नदी पर बना लिखोदा डेम और पुराना बैराज (पाला) है। पिछले दिनों हुए बारिश से दोनों स्त्रोत पानी से लबालब भर चुके थे लेकिन पिछले 60 घंटों में नदी में भरा सारा पानी हल्का लाल रंग का हो गया। ग्रामीणों की माने तो यह मंगलवार दोपहर से लाल दिखने लगा है। पत्रिका टीम को जब ग्रामीणों से इसकी जानकारी मिली तो वह तत्काल लिखोदा डैम एवं ग्राम खंडवासुरा पहुंची, जहां ग्रामीणों ने बताया कि नदी में भरा सारा पानी लाल हो गया है और इससे बदबू भी आ रही है। पानी के लाल होने का कारण बदनावर के समीप ग्राम बोराली में स्थित शराब फैक्ट्री द्वारा गंदा केमिकल युक्त पानी छोड़ा जाना है, जो पानी में मिल जाता है और पानी लाल हो जाता है। मामले में नगर पालिका ने पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है व शराब फैक्ट्री का पंचनामा बनाया है।
नगर सहित ग्राम खंडवासुरा, सारोला, धतुरिया, भिड़ावद, सुकलाना, लिखोदा, अजंदा, भिड़ावद क्रं. 3 के करीब 80 हजार लोग चामला नदी में भरे जल को पीने एवं दैनिक जीवन में उपयोग करते है। चामला नदी का पानी अचानक लाल हो जाने व बदबू देने के कारण ग्रामीण चिंतित हो गए है। पत्रिका को ग्राम खंडवासुरा के जनपद सदस्य प्रतिनिधि गजेंद्रसिंह राजावत, सरपंच अर्जुनसिंह पंवार, गोपाल उपाध्याय, गिरधारीलाल मालवीय, अर्जुनसिंह तोमर, धर्मेन्द्रदास बैरागी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार दोपहर तक पानी साफ था। उसके बाद धीरे-धीरे पानी लाल होने लगा और अब बदबू भी देने लगा है। बारिश होने के बाद बदनावर के करीब ग्राम बोराली में स्थित बनी शराब फैक्ट्री प्रतिवर्ष गंदा केमिकल वाला पानी नदी में छोड़ देती है, जिससे सारा पानी दूषित हो जाता है। लिखोदा डैम पर रहने वाले नगर पालिका के कर्मचारी यूसूफ खां ने भी मंगलवार दोपहर से ही डैम में भरे पानी के लाल रंग का दिखाई देने की बात कही है।
लाल पानी से यह समस्या
ग्रामीणों ने बताया कि इस पानी के पीने से लोगों के शरीर में खुजली चलती है और पेट संबंधी बीमारी होती है। इसके साथ ही मवेशी बीमार होने लगते है। जिम्मेदार अधिकारियों को पानी के लाल होने व बदबू मारने का कारण पता कर जल्द ही कार्रवाई करनी चाहिए। जिससे आमजन के जीवन के साथ खिलवाड़ न हो।
लिखोदा डैम एवं पुराने बैराज (पाले) में भरा पानी लाल होने की जानकारी मिलते ही तत्काल दोनों जगह निरीक्षण करने गए थे। पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए पीएचई विभाग उज्जैन भेजा गया है। इसके साथ ही बदनावर स्थित ग्राम बोराली शराब फैक्ट्री पर जाकर पंचनामा भी बनाया गया है।
सारंग पौराणिक, उपयंत्री नगर पालिका बडनग़र
लिखोदा डैम एवं पुराने बैराज (पाले) का पानी लाल हो जाने की जानकारी आप से प्राप्त हुई है। मैं मीटिंग में हूं। शुक्रवार को पूरे मामले को दिखवाती हूं। अगर पानी को किसी के द्वारा दूषित किया गया है तो कार्रवाई की जाएगी।
एकता जायसवाल, एसडीएम, बडनग़र
हमारी फैक्ट्री से किसी प्रकार का गंदा पानी या केमिकल नही छोड़ा जाता है जिससे चामला नदी का पानी दूषित हो। सुबह पीएचई के कर्मचारी निरीक्षण करने आए थे उन्होंने जीएम के साथ पूरी फैक्ट्री घूम कर देखी है। पंचनामा बनाए जाने की जानकारी मुझे नहीं है।
अशोक बजाज, सीईओ
इस संबंध में कलेक्टर मनीषसिंह से उनके मोबाईल पर बात करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने मोबाईल रिसीव नहीं किया।

Hindi News / Nagda / ऐसा क्या हुआ कि नदी में भरा पानी दिखने लगा लाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.