नागदा

बिना अनुमति पेड़ कटते रहें…अफसर नजर घूमाकर निकल गए

खाचरौद में थाने के सामने 7 प्रजातियों के पेड़ काटे, तहसीलदार के निर्देश पर पटवारी ने बनाया पंचनामा
 

नागदाFeb 14, 2024 / 01:00 pm

Nitin chawada

नागदा। बिना अनुमति पेड़ काटने का मामला सामने आया है। मामला खाचरौद के पुलिस थाने के सामने स्थित एक कॉलोनी का है। यहां कुछ तथाकथित लोगों ने बिना अनुमति पेड़ों पर आरी चला दी। जिस जगह पर यह घटनाक्रम हुआ है वह रास्ता प्रशासनिक कार्यालयों की तरफ जाता हैं। ऐसे में प्रशासन की लापरवाही यहां है कि बिना अनुमति के इन पेड़ों पर आरी चलती रही और अफसर नजर घूमाकर निकलते गए। मामले की शिकायत पहुंचने के बाद अफसर प्रशासन हरकत में आया और राजस्व विभाग की टीम को मौके पर पहुंचा। टीम को मौके पर पेड़ कटे भी मिलें। जिस पर पटवारी ने पंचनामा बनाया हैं। जानकारी के अनुसार काटे गए पेड़ों में नीम सहित लगभग 7 प्रजातियां हैं। एक तरफ पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़ों को लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। ऐसे में दूसरी तरफ यदि पेड़ काटे जाएंगे, तो यह गलत हैं। चिंता इस बात की है कि स्थानीय प्रशासन भी ऐसे लोगों पर स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की बजाएं शिकायत का इंतजार करता हैं।

Hindi News / Nagda / बिना अनुमति पेड़ कटते रहें…अफसर नजर घूमाकर निकल गए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.