नागौर

Nagaur news Diary…कालाष्टमी पर किया काल भैरव का पूजन

नागौर. जोधपुर रोड स्थित गो-चिकित्सालय परिसर में कालाष्टमी पर विशेष पूजन का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने काल भैरव को प्रसाद आदि अर्पित कर मनवांछित कामनाएं की। स्वामी कुशालगिरी ने बताया कि कालाष्टमी श्री काल भैरव की कृपा प्राप्त करने और जीवन के तमाम कष्टों से मुक्ति पाने के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इस दिन […]

नागौरDec 23, 2024 / 09:36 pm

Sharad Shukla

नागौर. जोधपुर रोड स्थित गो-चिकित्सालय परिसर में कालाष्टमी पर विशेष पूजन का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने काल भैरव को प्रसाद आदि अर्पित कर मनवांछित कामनाएं की। स्वामी कुशालगिरी ने बताया कि कालाष्टमी श्री काल भैरव की कृपा प्राप्त करने और जीवन के तमाम कष्टों से मुक्ति पाने के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इस दिन श्री काल भैरव की पूजा करने से व्यक्ति को भय, संकट, रोग व शत्रु बाधा से मुक्ति मिलती है। इस दौरान श्रद्धालुओं ने कष्टों से मुक्ति के लिए काल भैरव के समक्ष अर्जी भी लगाई।
जलदाय विभाग ने एक करोड़ 12 लाख 73 हजार 397 का रिकार्ड राजस्व वसूला
-सोमवार को हुई कार्रवाई में 16 कनेक्शन काटे, चार लाख 87 हजार 196 की राजस्व वसूली

नागौर. अवैध जल कनेक्शन के साथ ही बकाएदारों के खिलाफ चल रहे अभियान में जलदाय विभाग ने अब दो हजार से ज्यादा कनेक्शनों को विच्छेद करने के साथ ही अब तक एक करोड़ से ज्यादा की रिकार्ड वसूली हुई है। जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता रमेशचन्द्र चौधरी ने बताया कि अब तक कुल 2422 कनेक्शन कटे हैं। इसके साथ ही राजस्व वसूली का का आंकड़ा एक करोड़ 12 लाख 73 हजार 397 रुपए तक पहुंच चुका है। इसी क्रम में सोमवार को चले अभियान में कुल 16 जल कनेक्शन काटे गए, और 4 लाख 87 हजार 196 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। अधिशासी अभियंता चौधरी ने बताया कि बकाए की वसूली के अलावा अवैध जल कनेक्शन की तलाश के लिए विभाग ने अलग से टीम लगा रखी है। इस तरह के कनेक्शन मिलने पर केवल जुर्माना वसूला जाएगा, बल्कि विधिक कार्रवाई भी ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्ती से की जाएगी। इसके साथ ही आमजन भी अवैध जल कनेक्शन एवं पानी दुरुपयोग करने पर 01582-240842 दूरभाष नंबर पर फोन कर सकते हैं।
क्रिकेट का शीतकालीन शिविर 25 से
नागौर. जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से क्रिकेट में नन्हीं खेल प्रतिभाओं को निखाकर सामने लाने के लिए अंडर 14, अंडर 16 आयु के बालक वर्ग एवं अंडर 19 आयु वर्ग की बालिका खिलाडिय़ों के लिए शीतकालील प्रशिक्षण शिविर का आयेाजन किया जाएगा। सचिव राजेन्द्र राजेन्द्र सिंह नांधू ने बताया कि शिविर सेठ किशनलाल कांकरिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में 25 दिसंबर से लगेगा। इसका आयोजन ट्रायल के तौर पर किया जाएगा। शिविर के पश्चात दोनों आयु वर्ग की चार-चार टीम में बनाकर प्रतियोगिता करवाई जाएगी। अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को आगामी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाएगा।
रमल ज्योतिर्विद आचार्य दिनेश प्रेम शर्मा सम्मानित
नागौर. गाजियाबाद में शिवशंकर ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केन्द्र की ओर से हुए राष्ट्रीय सेमिनार में नागौर के रमल ज्योतिर्विद आचार्य दिनेश प्रेम शर्मा को उनके ज्योतिष के पुनरुत्थान ज्योतिष और वास्तु के विकास के क्षेत्र में समग्र विद्वता पूर्ण उपलब्धियां एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। सम्मेलन में देश एवं विदेश के ज्योतिषाचार्य, वास्तुशास्त्री, अंक ज्योतिषी एवं टैरो कार्ड विशेषज्ञों ने भाग लिया था।
नागौर. ज्योतिष के राष्ट्रीय सेमिनार में रमल ज्योतिर्विद आचार्य दिनेश प्रेम शर्मा को सम्मानित करते अतिथि
जिला स्तरीय रैगर प्रतिभा सम्मान समारोह 28 को
नागौर. अखिल भारतीय रैगर महासभा का पांच जनवरी को बड़ली के शिव गंगा मैया मंदिर में जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन करेगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष दिनेश फुलवारिया ने बताया कि इसमें दसवीं, बारहवीं, स्नातक, में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले एव नीट,आईआई टी, खेलकूद, नव नियुक्ति प्रतिभाओं आदि को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए इच्छुक 28 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से पंजीकरण करा सकते हैं। कार्यक्रम के प्रचार एवं प्रसार के लिए फड़ोद,जायल, बड़ी खाटू, मांझी, संजू, चांदारूण, डेगाना, जाखेड़ा , रोहिणा, मिठरिया आदि क्षेत्रों में संपर्क कर लोगों को इसकी जानकारी दी गई।

संबंधित विषय:

Hindi News / Nagaur / Nagaur news Diary…कालाष्टमी पर किया काल भैरव का पूजन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.