scriptदीपोत्सव पर शहर में गड्ढ़े भरने का काम जारी | Patrika News
नागौर

दीपोत्सव पर शहर में गड्ढ़े भरने का काम जारी

नागौरOct 27, 2024 / 06:18 pm

चंद्रशेखर वर्मा

Pothole filling work continues in the city on Diwali
1/5
नागौर के नया दरवाजा क्षेत्र में टूटी सड़क।
Pothole filling work continues in the city on Diwali
2/5
नागौर @ पत्रिका. शहर में जगह-जगह टूटी सड़कों की मरम्मत का काम पिछले कुछ दिन से जारी है। शनिवार को भी शहर के भीतरी भागों में सड़कों के गड्ढ़ों को भरने का काम जारी रहा।
Pothole filling work continues in the city on Diwali
3/5
 शहर में बारिश के दिनों में सड़कों की हालत काफी खस्ता हो गई थी, जिससे शहरवासियों का एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना मुश्किल हो गया। 
Pothole filling work continues in the city on Diwali
4/5
नागौर. शहर में पेचवर्क करने के बाद रोलर से डामर को जमाते हुए।
Pothole filling work continues in the city on Diwali
5/5
अब दीपोत्सव को देखते हुए नगर परिषद की ओर से गड्ढ़ों को भरने का काम पिछले कुछ दिनों से किया जा रहा है। हालांकि ठेकेदार की ओर से पेचवर्क में गुणवत्ता का पूरा ध्यान नहीं रखा जा रहा है, जिसके कारण थोड़े दिन बाद ही गड्ढ़ों में भरा जाने वाले डामर उखड़ने लगेगा।

Hindi News / Photo Gallery / Nagaur / दीपोत्सव पर शहर में गड्ढ़े भरने का काम जारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.