नागौर

घर में लगी आग महिला अचेत

जिले के मौलासर कस्बे के पास ग्राम निमोद की मेघवालों की ढ़ाणी में मंगलवार शाम आग लग गई। आग इतनी तेज थी की देखते ही देखते कानाराम मेघवाल की ढाणी कुछ ही देर में राख में तब्दील हो गई।

नागौरApr 05, 2016 / 11:40 pm

​babulal tak

aag

नागौर जिले के मौलासर कस्बे के पास ग्राम निमोद की मेघवालों की ढ़ाणी में मंगलवार शाम आग लग गई। आग इतनी तेज थी की देखते ही देखते कानाराम मेघवाल की ढाणी कुछ ही देर में राख में तब्दील हो गई। घटना के समय परिवार का एक भी सदस्य ढाणी में मौजूद नही था। कुछ ही समय में ढाणी में बने कच्चे झुपे व छप्पर आग में स्वाह हो गए। जानकारी के अनुसार कानाराम मजदूरी के लिए बाहर गया हुआ है। ढाणी में कानाराम की पत्नी भंवरी देवी व उसके बच्चे रह रहे थे। भंवरी देवी मजदूरी करने के लिए गई हुई थी। ग्रामीणों की इत्तला पर जब भंवरीदेवी ढाणी पहुंची तो आग का मंजर देख कर अचेत हो गई। ग्रामीणों ने उसे निमोद अस्पताल में भर्ती कराया।

Hindi News / Nagaur / घर में लगी आग महिला अचेत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.