Nagaur. अजमेर से आए जलदाय के अतिरिक्त मुख्य अभियंता रामचंद्र राड ने ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के साथ ग्रामीणों के साथ चौपाल पर बैठे, और उनसे गर्मियों में पेयजल दिक्कतों के बारे में चर्चा की। उन्होंने ग्रामीणों को विभाग की ओर से हुई तैयारियों बारे में बताते हुए सुझाव भी मांगे। ताकि जल वितरण व्यवस्था सुचारु बनी रहे। इसको लेकर ग्रामीणों की ओर से भी वितरण व्यवस्था को बेहतर करने के लिए सुझाव दिए गए। इन सुझावों को भी योजना में शामिल कर अभियंताओं को इस पर काम करने के लिए निर्देशित किया गया।
नागौर. ग्रामीणों के साथ चौपाल में बातचीत करते जलदाय के अतिरिक्त मुख्य अभियंता रामचंद्र राड