नागौर

नागौर जिले में हुआ अनूठा आयोजन: 50 सहेलियां वर्षों बाद गांव आई तो हुई बचपन की यादें ताजा

– वर्षों बाद मिलीं तो नहीं रहा खुशी का ठिकाना – गांव में रहा तीज-त्योंहार सा माहौल- भाईयों ने मिलकर उठाया आयोजन का खर्च, गोरक्षा के लिए बेटियों दी 1.46 लाख की सहायता

नागौरJun 08, 2023 / 05:15 pm

Ravindra Mishra

बोरावड़ ग्राम सबलपुर में एकत्रित हुई बहनें

बोरावड़ . नागौर जिले के ग्राम सबलपुर के शिव गोशाला व बगीची में बेटियों की चहल-पहल नजर आई। सबलपुर ग्राम से ब्याही सैकड़ों बेटियां अपनी सहेलियों से मिलने एक दिन के लिए गांव लौटीं तो गांव का माहौल तीज-त्योंहार सा नजर आया। मौका था बेटियों के सामूहिक स्नेह मिलन का। पूरे गांव की शादी के बाद विदा हुई बेटियों को गांव लौट कर एक दिन के जश्न में शामिल होने का न्योता दिया गया था। इसके बाद अनेक जिलों व राज्यों में ब्याही गांव की करीब 50 बेटियां इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंची।
एक साथ मिलने का मिलता है मौका
सहलियों की समिति की सदस्य कल्पना राठौड़ ने बताया कि गांव के हर समाज की कई शादीशुदा बहनें राजस्थान समेत देश के अलग अलग राज्यों में रहती हैं। उन्हें ऐसा मौका नहीं मिलता कि वे अपने बचपन की सहेलियों और गांव की बहनों से एक साथ मिल सके। ऐसे में स्नेह मिलन समारोह का आयोजन करके सभी को एकत्रित किया गया। कल्पना ने बताया कि वह इस कार्यक्रम में भाग लेने प्रतापगढ जिले के धरियावद से आई है। गांव में बचपन की सहेलियों और परिवार के लोगों से मिलकर बहुत खुशी हुई।
पहली बार हुआ ऐसा आयोजन
पाली में ब्याही कमला कंवर ने बताया कि गांव की बहनों, बेटियों ने मिलकर पहली बार इस प्रकार का जो कार्यक्रम आयोजित किया, उससे बहुत खुशी हुई। अपने गांव आई तो कई सहेलियां वर्षों बाद इस कार्यक्रम में मिली। अपने परिवार के लोगों से मिली तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
समारोह बना सहेलियों के मिलने का अवसर
नोखा, बीकानेर से आयी किरण कंवर ने बताया कि मेरे गांव की कई बहनें पिछले कई सालों से अपने परिवार के साथ देश के अलग-अलग राज्यों में रहती है। इस कार्यक्रम का आयोजन करने से हम सब सहेलियां आपस में मिल पाई। एक दूसरे के साथ दो दिन बिताए। गांव की शिव गौशाला में भजन संध्या, राधे कृष्ण के भजनों पर डांस का भी खूब आनंद उठाया।
गोशाला में किया सहयोग
कार्यक्रम में आई बेटियों ने बताया कि इस गांव की बहनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से ग्रुप बनाकर ये निर्णय लिया कि हमें एक सामूहिक स्नेह मिलन करना चाहिए। सभी सहलियों की मंजूरी के बाद गांव की बहनों ने इस स्नेह मिलन समारोह की रूप रेखा तैयार की। इसे भव्य बनाने के लिए वो पिछले काफी दिनों से मेहनत कर रही थी। साथ ही सभी सहलियों ने मिलकर गांव की शिव गोशाला में लगभग एक लाख 46 हजार रुपए गोसेवा के लिए दान किए। गांव के भाईयों ने भी बहनों के इस आयोजन का खर्च उठाया।

Hindi News / Nagaur / नागौर जिले में हुआ अनूठा आयोजन: 50 सहेलियां वर्षों बाद गांव आई तो हुई बचपन की यादें ताजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.