नागौर

पुलिस शहीदों के लिए अब क्या होंगे प्रयास

कुचामनसिटी. पत्रिका एक बार एक शहीद परिवार की आवाज बना। जिस पर राज्य सरकार ही नहीं केन्द्र सरकार के मंत्री ने भी अब पुलिस कर्मियों सहित पैरामिलीट्री फोर्स को शहीद के दर्जे पर मिलने वाले सभी परिलाभ दिलाने के लिए वचन दिया और शहीद फैज की अधुरी घोषणा को शीघ्र पूरा करने की बात कही।

नागौरOct 22, 2016 / 10:25 am

​babulal tak

राजस्थान पत्रिका
खबर का असर

कुचामनसिटी. पत्रिका एक बार एक शहीद परिवार की आवाज बना। जिस पर राज्य सरकार ही नहीं केन्द्र सरकार के मंत्री ने भी अब पुलिस कर्मियों सहित पैरामिलीट्री फोर्स को शहीद के दर्जे पर मिलने वाले सभी परिलाभ दिलाने के लिए वचन दिया और शहीद फैज की अधुरी घोषणा को शीघ्र पूरा करने की बात कही।
पत्रिका ने कुचामन में शहीद फैज मोहम्मद की मूर्ति अनावरण समारोह के दिन शुक्रवार को प्रकाशित अंक में पेज संख्या ४ पर जांबाजी के ईनाम में मौत मिली, सरकार घोषणा करके ही रह गई… प्रमुखता से समाचार प्रकाशित कर शहीद फैज मोहम्मद के परिवार का दर्द बयां किया था। जिस पर मूर्ति अनावरण समारोह के दौरान केन्द्रीय राज्य मंत्री सी. आर. चौधरी ने भरोसा दिलाया कि मैं केन्द्र सरकार से पूरजोर तरीके से मांग करुंगा कि सीमा पर शहादत प्राप्त करने वाले सैनिकों की तर्ज पर ही अर्धसैनिक बल व पुलिस के जवानों को भी समाजकंटकों के साथ मुठभेड़ में मरने पर शहीद के सभी परिलाभ दिए जाऐं। उन्होंने शहीद फैज मोहम्मद के परिवार को वचन दिया कि शीघ्र ही सरकार की जो घोषणा अधुरी रह गई है वह पूरी कर दी जाएगी। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि हमारे पास ही ऐसे कर्मचारी है जो पूरी मेहनत से काम करते है जिसके चलते ऐसे शहीदों की फाइलें भी अटक कर रह जाती है। उन्होंने शीघ्र ही फाइल निकलवा कर आवश्यक कार्रवाई के बात करने की जानकारी दी। इसी मामले को लेकर परिवहन मंत्री युनूस खान ने भी भरी सभा के बीच कहा कि सरकार की घोषणाओं में विलंब जरुर हुआ है लेकिन अब शीघ्र ही इसका लाभ मिल जाएगा। उन्होंने सरकार की गलती मानते हुए एक माह में कार्रवाई करने की बात कही।

Hindi News / Nagaur / पुलिस शहीदों के लिए अब क्या होंगे प्रयास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.