scriptतस्वीरों में देखिए, नागौर में वीकेंड कर्फ्यू, बाजार व सड़कें रहीं सूनी | Patrika News
नागौर

तस्वीरों में देखिए, नागौर में वीकेंड कर्फ्यू, बाजार व सड़कें रहीं सूनी

शहरवासियों ने घर में ही बिताया दिन, पुलिस भी रही मुस्तैद, कलक्टर-एसपी ने शहर में वीकेंड कफ्र्यू की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

नागौरApr 17, 2021 / 08:53 pm

shyam choudhary

कलक्टर-एसपी ने शहर में वीकेंड कफ्र्यू की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
1/10

नागौर. जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ ने शहर में वीकेंड कर्फ्यू की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए गांधी चौक, वल्लभ चौराहा, मूण्डवा चौराहा, मानासर चौराहा का निरीक्षण किया।

नागौर. कर्फ्यू के दौरान शहर में बंद रही दुकानें।
2/10

नागौर. कर्फ्यू के दौरान शहर में बंद रही दुकानें।

नागौर शहर के दिल्ली दरवाजा के बाहर बंद रहा बाजार।
3/10

नागौर शहर के दिल्ली दरवाजा के बाहर बंद रहा बाजार।

नागौर. शहर के बाजार में पसरा सन्नाटा।
4/10

नागौर. शहर के बाजार में पसरा सन्नाटा।

पुलिस ने जमकर काटे चालान
5/10

शनिवार को कफ्र्यू के दौरान यातायात पुलिस ने शहर में नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जमकर चालान काटे। जानकारी के अनुसार यातायात पुलिस ने शहर में शनिवार को कुल 93 चालान काटकर 12700 रुपए का राजस्व वसूला।

नागौर रोडवेज बस स्टैण्ड
6/10

नागौर. रोडवेज बस स्टैण्ड पर कर्फ्यू के दौरान कुछेक यात्री देखे गए।

नागौर किले का दरवाजा भी बंद
7/10

नागौर. कर्फ्यू के चलते शनिवार को नागौर किले का दरवाजा भी बंद रहा।

नागौर. कर्फ्यू के दौरान सूना रहा गांधी चौक।
8/10

नागौर. कर्फ्यू के दौरान सूना रहा गांधी चौक। शहर के बाजार में पसरा सन्नाटा।

बाजार में पसरा सन्नाटा
9/10

नागौर. कर्फ्यू के दौरान शहर के बाजार में पसरा सन्नाटा।

रेलवे स्टेशन चौराहा
10/10

नागौर में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान रेलवे स्टेशन चौराहा क्षेत्र में पसरा सन्नाटा।

Hindi News / Photo Gallery / Nagaur / तस्वीरों में देखिए, नागौर में वीकेंड कर्फ्यू, बाजार व सड़कें रहीं सूनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.