नंगे पांव चलने का लिया था संकल्प ( nagaur news ) गौरतलब है कि पंवार ने घटना से आहत होकर गत दिनों जिला कलक्टर के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( pm modi ) को जूते भिजवाए थे। पंवार ने आरोपियों को फांसी की सजा होने तक नंगे पांव चलने का संकल्प लिया था।
कलेक्टर से जूते वापस लिए पंवार ने बताया कि सुबह मीडिया के माध्यम से एनकाउंटर की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने बालाजी मंदिर, जहां उन्होंने आरोपियों की सजा के लिए मन्नत मांगी थी, में धोक दी। इसके बाद जिला कलेक्टर से जूते वापस लिए। उन्होंने कहा कि आरोपियों को सजा मिलने तक नंगे पांव चलने का संकल्प पूरा होने पर वे अब फिर से जूते पहनेंगे।