नागौर

चरणो पर हम बिछ जाएंगे, पलकों में तुमको बिठाएंगे…आओ न मैया

-बंशीवाला मंदिर परिसर में एक शाम मां सच्चियाय के नाम भजन संघ्या में देर रात्रि तक श्रद्धालु झूमते रहेनागौर. वादा कर के चली जाती है, जाके सिर पर हाथ अपने कुलदेवी के होवो है सरीखे भजनों से काठडिय़ा का चौक स्थित स्थित बंशीवाला मंदिर परिसर में गूंजते श्रद्धालु देर रात्रि तक झूमते है। यह मौका […]

नागौरOct 06, 2024 / 10:18 pm

Sharad Shukla

-बंशीवाला मंदिर परिसर में एक शाम मां सच्चियाय के नाम भजन संघ्या में देर रात्रि तक श्रद्धालु झूमते रहे
नागौर. वादा कर के चली जाती है, जाके सिर पर हाथ अपने कुलदेवी के होवो है सरीखे भजनों से काठडिय़ा का चौक स्थित स्थित बंशीवाला मंदिर परिसर में गूंजते श्रद्धालु देर रात्रि तक झूमते है। यह मौका था सच्चियाय सेवक संघ की ओर से आयोजित एक शाम मां सच्चियाय के नाम भजन संध्या का। गायक कलाकार राहुल गहरवाल एण्ड पार्टी ने एक से बढकऱ एक भजनों की प्रस्तुति दी। प्रस्तुत भजनों में जाके सिर पर हाथ अपने कुलदेवी के होवे है, कलयुग में मैया का हर घर मचे डंका, बड़ी बलशाली है, जो भाव ध्यावे, पल भर में आवे,करे न देरी है, जाका जैसा भाव मैया वैसो ही फल देवो है, दुनिया की मस्ती में मत भूल मैया ने, जइया मनाओगा, काम कोई भी कर नहीं पाया, घूम लिया संसार में, आखिर मेरा काम मैया के दरबार में, ये मान जाएगी, भूखी है बस भाव को, अरे हो मैया को आशीर्वाद जापर होवे हौ, क्या कहना दरबार का, यह सच्चा दरबार है, तेरा संकट दूर करेगी, मैया पहली बार में, मां का आशीर्वाद जाके पर होवे हो, बाल न बांका होवे हौ, एक बार जाओगा, हर बार जाओगा मैया के मेले में , आनंद ही आनंद, अमृत की हो बरसात, मैया के मेले में, हम तेरे भजन मीठे-मीठे गा-गाकर सुनाएंगे, अरे आओ न आओ न मैयाजी मेरे घर आओ न, मां यह परिवार तुम्हारा है, और हमें तेरा सहारा है, सरीखे भजन से श्रद्धालु मंत्र मुग्ध नजर आए। इस दौरान मंदिर परिसर के मुख्य गेट से लेकर पूरे परिसर में चारो ओर श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई। हर ओर श्रद्धालुओं के चेहरे पर भक्ति का उत्साह छलक रहा था। इसके पूर्व नकास चौक स्थित माहेश्वरी पंचायत पोल से शोभायात्रा निकली। इसमें महिलाएं कलश लेकर चल रही थी। कई जगहों पर कलश शोभायात्रा का स्वागत किया गया। गाजे-बाजे के साथ चल रही शोभायात्रा आकर्षण का केन्द्र बनी रही।

संबंधित विषय:

Hindi News / Nagaur / चरणो पर हम बिछ जाएंगे, पलकों में तुमको बिठाएंगे…आओ न मैया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.