जल संसाधन मंत्री ने कहा कि सरकार खेलों के विकास और खिलाड़ियों के उत्थान पर पूरा ध्यान दे रही है। उन्होंने प्रतियोगिता की संभागी छात्रा खिलाड़ियों और उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए उच्चतम लक्ष्य सामने रखकर अनुशासन एवं अभ्यास को अपनाने पर ध्यान दें। शिक्षा और खेल के माध्यम से नारी सशक्तिकरण को सुदृढ़ बनाने का आह्वान उन्होंने बालिकाओं से किया। समारोह के अध्यक्ष जसनाथ आसन के महंत सूरजनाथ महाराज एवं रेवंतराम डांगा ने भी संबोधित किया।
चौतरफा विकास हो रहा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार 36 कौम के लोगों के कल्याण और राजस्थान के बहुआयामी विकास के लिए काम कर रही है। मंदिर निर्माण के लिए भी इस बार करोड़ों रुपए का बजट जारी किया गया है। खाटू श्याम जी मंदिर के लिए 100 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है। मंदिर व देवताओं की विरासत उनके आदर्शों को समझने का काम सरकार कर रही है। इसके साथ ही प्रदेश में विस्तृत वाटर कैनल के लिए भी मुख्यमंत्री भजनलाल की ओर लगभग 45 हजार करोड़ की राशि की बजट घोषणा की गई है।
भामाशाहों की सराहना जल संसाधन मंत्री ने प्रतियोगिता आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसमें योगदान देने वाले भामाशाहों की सराहना की और कहा कि समाज और क्षेत्र की रचनात्मक प्रवृत्तियों में सहभागिता सामाजिक दायित्व है। उन्होंने खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाली प्रतिस्पर्धी छात्राओं को शुभकामनाएं दीं।
राज्यस्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का यह रहा परिणाम राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में अंडर 17 वर्षीय छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान जयपुर एकेडमी, द्वितीय डीडवाना – कुचामन तथा तृतीय स्थान पर बीकानेर की टीम रही। इसी क्रम में 19 वर्षीय छात्रा वर्ग में प्रथम जयपुर सत्र पर्यन्त, द्वितीय शाहपुरा तथा तृतीय बीकानेर की टीम रही।