17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

वीडियो : नागौर में आधे ही पहुंचे आरएएस प्री परीक्षा देने

11 बजे बाद नहीं मिला कइयों को प्रवेश, निराश लौटना पड़ा, शहर के 24 केन्द्रों पर 51 फीसदी अभ्यर्थियों ने ही दी आरएएस प्री परीक्षा

Google source verification

नागौर. राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर की ओर से आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा रविवार को नागौर शहर के 24 केन्द्रों पर आयोजित की गई। दोपहर 12 से 3 बजे तक आयोजित आरएएस प्री परीक्षा के लिए नागौर में कुल 7391 अभ्यर्थी आवंटित थे, जिनमें से 3771 यानी 51.02 प्रतिशत अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। शेष 3620 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर चम्पालाल जीनगर ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गई।

देरी से पहुंचे, लौटना पड़ा वापस

आरएएस प्री परीक्षा का समय दोपहर 12 से 3 बजे तक था, लेकिन परीक्षार्थियों को एक घंटे पहले पहुंचने के निर्देश दिए गए। यानी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश सुबह 11 बजे तक ही दिया गया। कुछ अभ्यर्थी 11 बजे के बाद केन्द्र पर पहुंचे, जिन्हें गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने वापस लौटा दिया। परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की नकल व अवांछित गतिविधियों को रोकने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर कड़े बंदोबस्त किए गए। परीक्षार्थियों को केन्द्र में प्रवेश देने से पहले मशीन से जांच की गई।