ये जुआरी हुए गिरफ्तार
सदर थाना पुलिस ने बासनी निवासी जुआरी मेहबूब पुत्र मोहम्मद सदीक, मोहम्मद इकबाल पुत्र मोहम्मद सरदार, अलाबक्स पुत्र मोहम्मद ईस्माइल, मोहम्मद जीना उर्फ मोहम्मद अली पुत्र मोहम्मद हनीफ, नासीर अहमद पुत्र अमीर अहमद, अब्दुल रज्जाक पुत्र मोहम्मद हनीफ, मोहम्मद नईम पुत्र मोहम्मद सरदार, मोहम्मद आरीफ पुत्र मोहम्मद अमीन, अलाबक्स पुत्र गुलाम मुस्तफा, गुलाम मुस्तफा पुत्र मोहम्मद हनीफ, रजब अली पुत्र हाजी मोहम्मद इकबाल को गिरफ्तार किया। इसी प्रकार कादरपुरा निवासी अल्ला बक्स पुत्र मोहम्मद शौकत, कुम्हारी निवासी अरफान पुत्र मोहम्मद हनीफ, खरनाल निवासी ओमप्रकाश पुत्र जोधाराम गाडिय़ा लुहार, फिडोद निवासी सहदेवराम पुत्र भंवरलाल जाट, जनाणा निवासी धन्नाराम उर्फ धनराज पुत्र मदनलाल जाट, रिछपाल पुत्र मांगीलाल जाट, रामलाल पुत्र प्रेमाराम जाट एवं नाथूराम पुत्र शैतानराम जाट को गिरफतार किया गया। पुलिस ने जुआरियों से दो बोलेरो गाड़ी, एक केम्पर गाड़ी व 6 मोटर साइकिलें जब्त की हैं। सदर थानाधिकारी चौधरी ने बताया कि भविष्य में भी जुआरियों एवं सटोरियों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई जारी रहेगी।
सदर थाना पुलिस ने बासनी निवासी जुआरी मेहबूब पुत्र मोहम्मद सदीक, मोहम्मद इकबाल पुत्र मोहम्मद सरदार, अलाबक्स पुत्र मोहम्मद ईस्माइल, मोहम्मद जीना उर्फ मोहम्मद अली पुत्र मोहम्मद हनीफ, नासीर अहमद पुत्र अमीर अहमद, अब्दुल रज्जाक पुत्र मोहम्मद हनीफ, मोहम्मद नईम पुत्र मोहम्मद सरदार, मोहम्मद आरीफ पुत्र मोहम्मद अमीन, अलाबक्स पुत्र गुलाम मुस्तफा, गुलाम मुस्तफा पुत्र मोहम्मद हनीफ, रजब अली पुत्र हाजी मोहम्मद इकबाल को गिरफ्तार किया। इसी प्रकार कादरपुरा निवासी अल्ला बक्स पुत्र मोहम्मद शौकत, कुम्हारी निवासी अरफान पुत्र मोहम्मद हनीफ, खरनाल निवासी ओमप्रकाश पुत्र जोधाराम गाडिय़ा लुहार, फिडोद निवासी सहदेवराम पुत्र भंवरलाल जाट, जनाणा निवासी धन्नाराम उर्फ धनराज पुत्र मदनलाल जाट, रिछपाल पुत्र मांगीलाल जाट, रामलाल पुत्र प्रेमाराम जाट एवं नाथूराम पुत्र शैतानराम जाट को गिरफतार किया गया। पुलिस ने जुआरियों से दो बोलेरो गाड़ी, एक केम्पर गाड़ी व 6 मोटर साइकिलें जब्त की हैं। सदर थानाधिकारी चौधरी ने बताया कि भविष्य में भी जुआरियों एवं सटोरियों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई जारी रहेगी।
फोटो…