मेड़ता सिटी. मीरा स्मारक के 17वें स्थापना दिवस पर आयोजित 2 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन अवसर पर शनिवार शाम यहां पैनोरमा परिसर में भजन गायकों के भजनों ने समां बांध दिया। कर्नाटक शास्त्री संगीत के गायक ओ.एस अरुण और दिल्ली की गायिका सुनंदा शर्मा ने अलग अंदाज में मां मीरा के भजन प्रस्तुत कर मेड़ता के श्रोताओं को भक्ति के रस में डूबा दिया।
नागौर•Oct 06, 2024 / 01:13 pm•
Ravindra Mishra
Hindi News / Videos / Nagaur / video–कर्नाटक शास्त्रीय संगीत में गूंजा “मोहन गिरवरधारी, मनमोहन गिरवरधारी…मोर मुकुट पिताम्बरधारी’