अनोखी परीक्षा- उल्लास-नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा का
2/4
उल्लास-नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत रविवार को नागौर व डीडवाना-कुचामन जिले के 15 ब्लॉक में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया। दोनों जिलों के कुल 15000 नवसाक्षरों की उपस्थिति के लक्ष्य की पूर्ति के लिए 863 विद्यालयों में परीक्षा केन्द्र निर्धारित कर प्रत्येक केन्द्र पर संस्था प्रधान को परीक्षा केन्द्राधीक्षक नियुक्त किया गया तथा पर्यवेक्षक लगाए गए। परीक्षार्थियों संख्यानुसार 1163 वीक्षक लगाकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ की गई।
3/4
परीक्षा के लिए प्रश्न-उत्तर पुस्तिका में तीन भागों में पढ़ना, लिखना व संख्या ज्ञान के 50-50 अंक के प्रश्न पूछे गए। जिले के लक्ष्य 15000 के विरुद्ध 16213 नवसाक्षर परीक्षा में उपस्थित रहे। जिले की कुल उपस्थिति 108.09 प्रतिशत रही। भैरुन्दा में 1035, डीडवाना में 1065, डेगाना में 1200, जायल में 1594,खींवसर में 789,कुचामन सिटी में 912, लाडनूं में 900,मकराना में 1100, मौलासर में 810, मेड़ता सिटी में 1010,मूण्डवा में 1000, नागौर में 1729,नावां में 969,परबतसर में 1200,रियाँ बड़ी में 900 नवसाक्षर उपस्थित रहे।
4/4
जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी अर्जुनराम लोमरोड़ ने नागौर और जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया जहाँ परीक्षा व्यवस्थाओं को देखा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। परीक्षा केंद्रों पर महिलाओं में परीक्षा के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला व बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित मिली। जिला नियंत्रण कक्ष की व्यवस्थाएं प्रभारी सहायक परियोजना अधिकारी रामनिवास रॉयल व कनिष्ठ सहायक प्रदीप सिंह ने संभाली। चम्पालाल कुमावत ने सूचना संकलन में सहयोग किया।
Hindi News / Photo Gallery / Nagaur / अनोखी परीक्षा- उल्लास-नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा का