नागौर

सरकारी गोदाम से लाखों के बीज लूटने वाले दो आरोपी कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश

तकरीबन साढ़े आठ साल बाद लूट के मामले में दो आरोपियों को चार्ज सुनाए गए। गुरुवार को नागौर कोर्ट के इर्दगिर्द भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया।

नागौरDec 05, 2024 / 08:23 pm

Sandeep Pandey

आठ अब तक फरार, दोनों आरोपी हार्डकोर अपराधी

पत्रिका लाइव
नागौर. तकरीबन साढ़े आठ साल बाद लूट के मामले में दो आरोपियों को चार्ज सुनाए गए। गुरुवार को नागौर कोर्ट के इर्दगिर्द भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया। अदालत के ठीक बाहर करीब दो घंटे आवागमन बंद रहा। दोनों हार्डकोर अपराधी को कड़ी निगरानी में अदालत में पेश किया गया।गौरतलब है कि फरवरी 2016 में बालवा रोड स्थित बीज निगम से करीब 44 क्विंटल बीज लूटे गए थे। करीब आठ हथियारबंद बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था।
यह मामला कोतवाली थाने में 19 फरवरी 2016 में दर्ज हुआ, अब जाकर आरोपी विरेंद्र सिंह राजपूत (30) व अशोक कुमार मेघवाल (29) निवासी झुंझुनूं को पेश कर चार्ज सुनाए गए हैं। इन दोनों पर लगा आर्म्स एक्ट हटा दिया गया है। वीरेंद्र सिंह बीकानेर तो अशोक कुमार को अजमेर जेल से यहां लाया गया। नागौर कोर्ट के बाहर कोतवाली थाना पुलिस के साथ आरएसी व क्यूआरटी के जवान तैनात किए गए थे। पीली टी-शर्ट पहने वीरेंद्र तो सफेद शर्ट में अशोक कुमार यहां उतरे। जहां से इन्हें अदालत में पेश किया गया, अपर लोक अभियोजक घनश्याम मेहरड़ा की मौजूदगी में दोनों को चार्ज सुनाए गए। साथ ही इन दोनों को आर्म्स एक्ट से डिस्चार्ज कर दिया गया।
बताया जाता है कि आर्म्स एक्ट संबंधी मामला बीकानेर में प्रमाणित पाया गया है। वीरेंद्र सिंह व अशोक कुमार पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। लम्बे समय से इनको चार्ज सुनाए जाने थे पर किसी ना किसी कारण से इनको पेश नहीं किया जा रहा था। ऐसे में इतना अर्सा बीत गया।
यह है मामला

अपर लोक अभियोजक घनश्याम मेहरड़ा ने बताया कि वारदात 18 फरवरी 2016 को राजस्थान राज्य बीमा निगम लिमिटेड के गोदाम में हुई। तत्कालीन प्रबंधक रामनिवास जांगिड़ ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वो जयपुर गए हुए थे, देर रात उन्हें मोबाइल पर सूचना मिली कि आठ-दस अज्ञात बदमाश आए और चौकीदार कानाराम तांडी व दिनेश तांडी को बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर गोदाम में रखे करीब 44 क्विंटल मूंग-मोठ के बीज ले गए। इसमें चौकीदार की संलिप्तता भी नजर आ रही है। इस पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की । जांच में वीरेंद्र सिंह व अशोक कुमार ने माल बेचने के साथ हथियार बीकानेर में जब्त होना बताया।
आठ अब तक फरार…

बताया जाता है कि इन दो के अलावा आठ आरोपी अब तक फरार हैं। विकास बेनीवाल,नरेंद्र सिंह, धोलिया उर्फ धोलू जाट उर्फ महेंद्र, अनिल, जेपी जाट उर्फ जय प्रकाश जाट, संदीप जाट, इल्लू उर्फ जितेंद्र और सुभाष जाट पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाए।

पत्नी की हत्या का आरोपी एसआई खेताराम निलम्बित

नागौर. पत्नी की हत्या के आरोप में घिरे नागौर जिले के थानेदार खेताराम को निलम्बित कर दिया गया है। जांच मूण्डवा सीओ गोपाल सिंह कर रहे हैं। गौरतलब है कि करीब डेढ़ महीने पहले बालोतरा के सिणधरी थाना के कादानाडी गांव में विवाहिता सीमा उर्फ झीमों का टांके में शव मिला था। अगले दिन मृतका के परिजनों ने एसआई खेताराम, उनकी मां व कांस्टेबल चचेरे भाई पर हत्या कर शव टांके में डालने का मामला दर्ज कराया था।
सूत्र बताते हैं कि एसआई खेताराम कुछ समय नागौर जिले में डीएसटी प्रभारी रहे। करीब डेढ़ साल पांचौड़ी थाना प्रभारी रहने के बाद उन्हें कुछ समय पहले ही बुटाटी चौकी प्रभारी लगाया था। इस बीच यह घटना हो गई थी। उस दौरान एसआई खेताराम यहां से तीन दिन का अवकाश लेकर गांव कादानाडी गए हुए थे। बताया जाता है कि इस मामले में खेताराम की मां गिरफ्तार हो चुकी हैं। एसआई खेताराम की सीमा से करीब पंद्रह साल पहले शादी हुई थी।
नागौर एसपी नारायण टोगस ने बताया कि सूचना व जानकारी मिलने के बाद खेताराम को निलम्बित कर दिया गया है। जांच मूण्डवा सीओ को सौंपी है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Nagaur / सरकारी गोदाम से लाखों के बीज लूटने वाले दो आरोपी कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.