नागौर

दीवार तोड़कर कमरे में घुसा ट्रेलर, धमाके की आवाज सुनकर सहमे ग्रामीण, सोते हुए दंपति को रौंदा, पति की दर्दनाक मौत

Accident: रात साढ़े 11 बजे के करीब बिचपुड़ी निवासी बक्साराम विश्नोई (61) के राजमार्ग के पास स्थित मकान में तेज गति से दौड़ता ट्रेलर घुस गया। ट्रेलर ने घर में सो रहे बक्साराम व उसकी पत्नी जड़ावली देवी (61) को रोंद दिया।

नागौरJan 30, 2025 / 11:41 am

Akshita Deora

Rajasthan Road Accident: राष्ट्रीय राजमार्ग- 58 पर स्थित बिचपुड़ी गांव में मंगलवार रात में एक ट्रेलर मौत बनकर दौड़ा। डिवाइडर से अनियंत्रित होकर तेज गति से दौड़ता ट्रेलर एक मकान की दीवार तोड़कर अंदर घुस गया। ट्रेलर ने मकान में गहरी नींद सो रहे बुजुर्ग दंपति को रौंद दिया। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर घायल हो गई। उसे ग्रामीण निजी वाहन से मेड़ता चिकित्सालय ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने अजमेर रेफर किया।
जानकारी के अनुसार रात साढ़े 11 बजे के करीब बिचपुड़ी निवासी बक्साराम विश्नोई (61) के राजमार्ग के पास स्थित मकान में तेज गति से दौड़ता ट्रेलर घुस गया। ट्रेलर ने घर में सो रहे बक्साराम व उसकी पत्नी जड़ावली देवी (61) को रौंद दिया। दोनों के घायल हालत में मेड़तासिटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाने पर चिकित्सकों ने बक्साराम को मृत घोषित कर दिया। गंभीर घायल जड़ावली देवी को अजमेर रेफर किया।

मौके पर पहुंचा पुलिस जाब्ता


दुर्घटना की सूचना मिलने पर मेड़ता वृत्ताधिकारी रामकरण , मेड़तारोड़ थानाधिकारी ऊर्जाराम विश्नोई, रेण चौकी प्रभारी प्रकाश ताण्डी, परिवहन अधिकारी असगर अली खां, मेड़ता वृत्त निरीक्षक धर्मेश सहित कुचेरा व गोटन से पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा।

यह भी पढ़ें

समारोह में शामिल होने जा रहे पति-पत्नी की हादसे में मौत, सड़क पर शव के टुकड़े देख भड़के ग्रामीण

ट्रेलर की गति इतनी तेज थी कि करीब 200 मीटर तक सड़क से नीचे दौड़ता रहा। मकान के आगे लगा नीम का पेड़ टूटकर ट्रेलर के ऊपर चढ़ गया। मकान के बाहर बने टॉयलेट व चारदीवारी को तोड़ते हुए ट्रेलर ने कमरे को तोड़कर अन्दर सो रहे बुजुर्ग दम्पती को कुचल दिया।

क्रेन से निकाला ट्रेलर


मकान में घुसे ट्रेलर को ग्रामीणों ने निकालने से मना कर उसके मालिक को मौके पर बुलाने की मांग रखी। थानाधिकारी ऊर्जाराम बिश्नोई, अशोक भाम्बू व अधिकारियों के समझाइश कर ट्रेलर निकालने के लिए राजी किया। उसके बाद क्रेन बुलाकर ट्रेलर को मकान से बाहर निकाला गया।
यह भी पढ़ें

15 दिन बाद मिली लापता 17 वर्षीय कोचिंग छात्रा, कोटा जंक्शन से किया रेस्क्यू

मचा कोहराम


मध्यरात्रि में धमाके की आवाज सुनकर आसपास की ढाणियों , चकढाणी एवं बिचपुड़ी गांवों से ग्रामीण मौके पर पहुंचे। मलबे में दबे बुजुर्ग दम्पती को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। बुधवार दोपहर में महाराष्ट्र से दम्पती के पुत्रों के पहुंचने पर बुजुर्ग की मौत की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया।

Hindi News / Nagaur / दीवार तोड़कर कमरे में घुसा ट्रेलर, धमाके की आवाज सुनकर सहमे ग्रामीण, सोते हुए दंपति को रौंदा, पति की दर्दनाक मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.