जिले में 9 नई ग्राम पंचायतजिला कलक्टर यादव ने बताया कि प्रारूप प्रकाशित होने के एक माह बाद यानी 30 नवम्बर 2019 तक जन साधारण इस संबंध में आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। यह आपत्तियां संबंधित उपखंड अधिकारी कार्यालय, तहसीलदार अथवा जिला कलक्टर के समक्ष प्रस्तुत की जा सकती है। इसी प्रकार पंचायत समित नागौर में झाड़ीसरा का पुनर्गठन/पुनर्सीमांकन/ नवसृजन करते हुए झटेरा, मेड़ता में आकेली ए, डेगाना में किरड़, सारसण्डा, चुवा, खिंवताना, सूरियास तथा रियां बड़ी में गोल, नृसिंह बासनी को ग्राम पंचायत बनाने का प्रस्ताव किया गया है।