गौरतलब है कि बीकानेर फाटक पर अधिकारियों की उदासीनता और संवेदकों की लापरवाही के कारण पिछले सात साल से अटक-अटक कर निर्माण कार्य चल रहा है। इसमें पूरा शहर परेशान है। इसके कारण कई दुकानदारों का धंधा मंदा हो गया तो कइयों का रोजगार तक छिन गया है। बार-बार अवगत कराने के बावजूद न तो सरकार ने ठेकेदार के खिलाफ ठोस कार्रवाई की और न ही स्थानीय अधिकारी इसे गंभीरता से ले रहे हैं। इसी लापरवाही के खिलाफ अब शहर एकजुट होकर आवाज उठा रहा है।
तैयार होने लगा पंडाल 17 सितम्बर को पशु प्रदर्शनी से कलक्ट्रेट तक आक्रोश रैली निकाली जाएगी। इसे लेकर पशु प्रदर्शनी स्थल पर पंडाल लगाने का काम रविवार को शुरू हो गया। नागौर शहर ऑल संगठन समाज संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक रूपसिंह पंवार ने बताया कि मंगलवार को होने वाली बैठक व आक्रोश रैली को लेकर गली-मोहल्लों में घर-घर सम्पर्क किया जा रहा है। लगभग सभी समाजों ने आंदोलन को समर्थन दिया है। रैली के बाद जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। उसमें 25 सितम्बर तक रेलवे फाटक नहीं खुलने पर रेल रोको आंदोलन किया जाएगा।