scriptछह साल से रुक-रुक कर चल रहे आरओबी निर्माण कार्य पूरा होने की उमीद जगी | Patrika News
नागौर

छह साल से रुक-रुक कर चल रहे आरओबी निर्माण कार्य पूरा होने की उमीद जगी

नागौरJun 10, 2024 / 07:17 pm

चंद्रशेखर वर्मा

Hope raised for completion of ROB construction work which has been going on intermittently for six years
1/6
नागौर. शहर के बीकानेर रेलवे फाटक (सी-61) पर पिछले करीब छह साल से रुक-रुक कर चल रहे आरओबी निर्माण कार्य के अब पूरा होने की उमीद जगी है।
Hope raised for completion of ROB construction work which has been going on intermittently for six years
2/6
 रेलवे पटरियों के ऊपर स्टील के गर्डर रखने के अलावा सभी स्पान का काम लगभग पूरा हो गया है। हालांकि दुबारा दिए गए कार्यादेश के अनुसार ठेकेदार को इस महीने में काम पूरा करना है, जो पूरा होता नजर नहीं आ रहा है,
Hope raised for completion of ROB construction work which has been going on intermittently for six years
3/6
 लेकिन पिछले छह-सात महीनों में हुए काम को देखते हुए शहरवासियों को जल्द ही काम पूरा होने की उमीद जगी है। एनएच के एक्सईएन दीपक परिहार ने बताया कि पटरियों के ऊपर स्टील के गर्डर रखने के लिए रेलवे से ब्लॉक लेने के लिए पत्र लिख दिया है।
Hope raised for completion of ROB construction work which has been going on intermittently for six years
4/6
नागौर पहुंचे स्टील के गर्डर, पिछले छह साल से चल रहा है आरओबी का निर्माण
Hope raised for completion of ROB construction work which has been going on intermittently for six years
5/6
 ब्लॉक मिलने पर गर्डर रखवाकर अधूरा कार्य पूरा करवाया जाएगा। इन दिनों स्टील के गर्डर के अलग-अलग भागों को जोड़ने का काम जारी है।
गौरतलब है कि रेलवे पटरियों के पास आरओबी का काम करने के चलते पिछले करीब चार महीने से फाटक भी बंद है, ऐसे में शहरवासियों को फाटक क्रॉस करने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Hope raised for completion of ROB construction work which has been going on intermittently for six years
6/6
 हालांकि पटरियों के पास वैकल्पिक रास्ता बनाया, लेकिन कुछ दूरी में रास्ता कच्चा होने तथा डीडवाना बायपास रेलवे फाटक पर वाहनों की कतार लगने से बार-बार जाम की स्थिति बन जाती है। ऐसे में जितना जल्दी आरओबी का काम हो जाए, उतना अच्छा है। क्योंकि पटरियों के पास बनाए वैकल्पिक रास्ते पर डामर नहीं होने से बारिश के दिनों में वाहनों के धंसने की समस्या भी रहेगी। मंडी के सामने पटरियों के नीचे बने नाले से वर्तमान में दुपहिया वाहन निकल रहे हैं, लेकिन बारिश के दिनों में यहां भी पानी भर जाता है, ऐसे में समस्या और बढ़ेगी।

Hindi News / Photo Gallery / Nagaur / छह साल से रुक-रुक कर चल रहे आरओबी निर्माण कार्य पूरा होने की उमीद जगी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.