सूत्र बताते हैं कि अब मेड़ता जेल की सभी दीवारें ठीक होगी तो दो नए बैरक बनाए जाएंगे। इसके साथ मुख्य दरवाजा नया बनेगा । सुरक्षा की दृष्टि से जेल में कई सुधार किए जाएंगे। ऐसे में पूरी जेल को खाली कर यहां के बंदी शिफ्ट किए जा रहे हैं। दो-चार दिन में गाड़ी और गार्ड मिलने पर बंदी भेजकर जेल खाली कर दिया जाएगा। मेड़ता जेल के डिप्टी जेलर जयसिंह सिसोदिया का कहना है कि गार्ड व गाड़ी की उपलब्धता होते ही जेल खाली कर देंगे। स्टाफ भी आदेशानुसार शिफ्ट हो जाएगा।
इनका कहना मेड़ता जेल के भवन सहित अन्य सुधार/मरम्मत में करीब छह महीने का समय लगेगा। बजट स्वीकृत हो गया है, दो-चार दिन में बंदी अन्य जेल में शिफ्ट कर दिए जाएंगे। भवन की स्थिति पूरी खराब हो चुकी थी।
-राज महेंद्र, जेलर नागौर जेल