मंडी के सभी यार्ड हो गए ठसाठस
मंडी में 70 हजार क्विंटल जिंस बिकने पहुंची। जिसमें 25 हजार क्विंटल जीरा रहा। वाहनों की मंडी में सुबह से ही रेलमपेल मची रही। वाहनों को व्यिस्थत करने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ी। मंडी में अपनी जिंस खाली करने के बाद पंचायत समिति से लेकर रीको इंडस्ट्रीज एरिया, राजकीय महाविद्यालय, कृषि उपज मंडी के पीछे स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलोनी के रास्ते ट्रैक्टरों की कतारें लगी रही।
मंडी में 70 हजार क्विंटल जिंस बिकने पहुंची। जिसमें 25 हजार क्विंटल जीरा रहा। वाहनों की मंडी में सुबह से ही रेलमपेल मची रही। वाहनों को व्यिस्थत करने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ी। मंडी में अपनी जिंस खाली करने के बाद पंचायत समिति से लेकर रीको इंडस्ट्रीज एरिया, राजकीय महाविद्यालय, कृषि उपज मंडी के पीछे स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलोनी के रास्ते ट्रैक्टरों की कतारें लगी रही।