खींवसर विधानसभा में सबसे अधिक मतदाता
नागौर लोकसभा क्षेत्र में आने वाली लाडनूं विधानसभा में 2 लाख 68 हजार 681, डीडवाना में 2 लाख 66 हजार 159, जायल में 2 लाख 63 हजार 525, नागौर में 2 लाख 73 हजार 3, खींवसर में 2 लाख 84 हजार 74, मकराना में 2 लाख 71 हजार 425, परबतसर में 2 लाख 50 हजार 240 तथा नावां में 2 लाख 69 हजार 618 मतदाता शामिल हैं।
आंकड़ों से जानिए, नागौर लोकसभा का इतिहास
वर्ष – प्रत्याशी – मतदान प्रतिशत
1971 – 7 – 66.98 प्रतिशत
1977 – 3 – 58.65 प्रतिशत
1984 – 11 – 65.93 प्रतिशत
1989 – 10 – 61.06 प्रतिशत
1991 – 16 – 54.72 प्रतिशत
1996 – 14 – 48.57 प्रतिशत
2009- 8 – 41.22 प्रतिशत
2014 – 13 – 59.90 प्रतिशत
2019 – 13 – 62.19 प्रतिशत
2009 में हुआ था सबसे कम मतदान
वर्ष 2009 के चुनाव में नागौर के इतिहास में सबसे कम मतदान हुआ। हालांकि मैदान में 8 प्रत्याशी थे, इसके बावजूद नागौर प्रदेश में मतदान प्रतिशत में 21वें स्थान पर रहा था। राजसमंद, भरतपुर, जालोर व करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में ही नागौर से कम मतदान हुआ। दूसरी तरफ 1977 के चुनाव में नागौर लोकसभा से 3 प्रत्याशी मैदान में थे, लेकिन मतदान का प्रतिशत 58.65 रहा। वर्ष 1991 के चुनाव में 16 उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन मतदान 54.72 प्रतिशत ही रहा। इसी प्रकार 1996 में 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में होने के बावजूद मतदान प्रतिशत 48.57 रहा।
चला रहे जागरुकता अभियान
नागौर लोकसभा क्षेत्र में मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरुकता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, ?इसमें रैलियां, नुक्कड़ नाटक, शपथ ग्रहण आदि शामिल हैं। अब सतरंगी अभियान शुरू किया है, जिसके तहत मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।
– मनीष पारीक, जिला समन्वयक, स्वीप कार्यक्रम, नागौर