नागौर

आयकर की तीसरी किस्त जमा करने की आखिरी तारीख नजदीक, आयकरदाताओं को अलर्ट!

10 हजार से अधिक कर भरने वालों को 15 दिसंबर से पहले जमा करना होगा आयकर!

नागौरDec 08, 2024 / 11:26 am

shyam choudhary

INCOME TAX

नागौर. आगामी वर्ष में 10 हजार से अधिक कर भरने वाले आयकरदाताओं को 15 दिसम्बर से पहले अग्रिम आयकर की तीसरी किस्त जमा करवानी होगी। आयकर सलाहकार कमल जोशी ने बताया कि यदि आप मार्च 2025 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए 10 हजार से ज्यादा कर भरने वाले हैं तो आपको 15 दिसम्बर 2024 से पहले उस कर की तीसरी किस्त अग्रिम कर के रूप में जमा करवानी अनिवार्य है, ताकि उक्त कर पर ब्याज का भुगतान नहीं करना पड़े। यदि कोई प्रथम किस्त 15 जून व द्वितीय किस्त 15 सितम्बर तक जमा नहीं कर पाए तो तीसरी किस्त के साथ दोनों किस्त भी जमा करवा सकते हैं।
नागौर ब्लॉक स्तरीय राज्य युवा महोत्सव का आयोजन 9 को

नागौर. विकसित भारत, विकसित राजस्थान की संकल्पना को साकार करने के लिए वित्तीय वर्ष 2024- 25 को राज्य युवा महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इसमें विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं नवाचार थीम पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत नागौर ब्लॉक स्तरीय राज्य युवा महोत्सव सोमवार को जिला मुख्यालय पर टाउन हॉल में आयोजित किया जएगा। यह कार्यक्रम सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास व सबका प्रयास के मंत्र को लेकर युवा वर्ग को सशक्त एवं सक्षम कर उनका सर्वांगीण विकास करने के लिए होगा। कार्यक्रम के लिए राजस्थान युवा बोर्ड की websiteboard.rajasthan.gov.in पर जाकर राजस्थान यूथ फेस्टिवल 2024 आइकन पर क्लिक करके जिला व ब्लॉक सलेक्ट करके प्रविष्टियां भरकर रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। इस प्रतियोगिता में विज्ञान व प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान मेला व डिजिटल प्रतियोगिता होगी। इस प्रतियोगिता में 15 से 29 वर्ष तक के युवा भाग ले सकेंगे, जिसमें अध्ययनरत व गैर अध्ययनरत विद्यार्थी शामिल हैं। एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव में इसी प्रकार सांस्कृतिक गतिविधियों में सामूहिक लोकगीत, सामूहिक लोकनृत्य, एकल लोकगीत व एकल नृत्य की प्रतियोगिता होगी। जीवन कौशल में कविता, कहानी लेखन, चित्रकला, डिक्लेमेशन प्रतियोगिता होगी। जबकि युवा कृति में हैंडीक्राफ्ट, टेक्सटाइल, एग्रीकल्चर प्रोडक्ट आधारित विषयों पर भी युवा प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। राजस्थानी लोक कला संस्कृति से संबंधित प्रतियोगिता में भी युवा प्रतिभागी अपना कौशल दिखा सकेंगे। इसमें फड़ वादन, रावण हत्था, रम्मत, अलगोजा, मांडणा, कठपुतली, भीति चित्र, खड़ताल, मोरचंग व भपंग आदि वाद्य वादन में कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर सकेंगे। इस प्रतियोगिता के ब्लॉक स्तरीय विजेता जिला स्तरीय प्रतियोगिता में नागौर ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रतियोगिता में विज्ञान व प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान मेला व डिजिटल प्रतियोगिता होगी। इस प्रतियोगिता में 15 से 29 वर्ष तक के युवा भाग ले सकेंगे, जिसमें अध्ययनरत व गैर अध्ययनरत विद्यार्थी शामिल हैं। एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव में इसी प्रकार सांस्कृतिक गतिविधियों में सामूहिक लोकगीत, सामूहिक लोकनृत्य, एकल लोकगीत व एकल नृत्य की प्रतियोगिता होगी। जीवन कौशल में कविता, कहानी लेखन, चित्रकला, डिक्लेमेशन प्रतियोगिता होगी। जबकि युवा कृति में हैंडीक्राफ्ट, टेक्सटाइल, एग्रीकल्चर प्रोडक्ट आधारित विषयों पर भी युवा प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। राजस्थानी लोक कला संस्कृति से संबंधित प्रतियोगिता में भी युवा प्रतिभागी अपना कौशल दिखा सकेंगे। इसमें फड़ वादन, रावण हत्था, रम्मत, अलगोजा, मांडणा, कठपुतली, भीति चित्र, खड़ताल, मोरचंग व भपंग आदि वाद्य वादन में कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर सकेंगे। इस प्रतियोगिता के ब्लॉक स्तरीय विजेता जिला स्तरीय प्रतियोगिता में नागौर ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Nagaur / आयकर की तीसरी किस्त जमा करने की आखिरी तारीख नजदीक, आयकरदाताओं को अलर्ट!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.