नागौर

परिवार घर में सो रहा था, बदमाशों ने कार-ट्रैक्टर फूंके

नागौर। बोरावड़ कस्बे के समीप के मनाना गांव में दीपावली की रात कुछ बदमाशों ने सोते हुए एक परिवार पर हमला करते हुए उनके घर में खड़े वाहन कार सहित ट्रैक्टर व मोटरसाइकिलों को आग लगा दी।

नागौरNov 02, 2024 / 10:46 am

Nagesh Sharma

नागौर। मनाना गांव में जले हुए वाहन और मौजूद ग्रामीण

बोरावड़ कस्बे के समीप के मनाना गांव में बीती गुरुवार को कुछ बदमाशों ने सोते हुए एक परिवार पर हमला करते हुए उनके घर में खड़े वाहन कार सहित ट्रैक्टर व मोटरसाइकिलों को आग लगा दी।
उक्त मामले को लेकर मनाना निवासी परिवादी बंशीराम देवासी ने पुलिस को रिपोर्ट में बताया कि 31 अक्टूबर की रात 12.30 बजे परिवार सहित घर में खाना खाकर सो गये थे, तभी एकदम बाहर आवाज आई तो मकान से बाहर आकर देखा तो मकान की चारदीवारी के अन्दर परिवार को जान से मारने के इरादे से हाथों में लाठिया, फर्सी, हॉकी लेकर कुछ जने मौजूद थे। जो हथियारों से लेस थे। उन्होंने घर में खड़ी कार, ट्रैक्टर में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। बाद में कार को आग लगा दी।
ट्रैक्टर को भी जला दिया। घर में खड़ी मोटर साइकिलों को भी आग लगा दी।बाद में उन्होंने सभी को जान से मारने की धमकी भी दी। हमले में सुखदेव के मुंह पर जान से मारने की नीयत से गम्भीर चोट मारी। दिलीप पर भी पेट्रोल फेंककर हमला किया। पुलिस को पीडि़त ने बताया कि हमलावर अपने साथ सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी खोलकर ले गए। घर में विद्युत कनेक्शन काट गए।
थाना अधिकारी सुरेश कुमार चौधरी ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही जाब्ता मौके पर पहुंच गया था। वाहनों में लगी आग दमकल की मदद से बुझाई गई। रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Nagaur / परिवार घर में सो रहा था, बदमाशों ने कार-ट्रैक्टर फूंके

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.