स्थापना दिवस Nagaur Foundation Day पर प्रत्येक शहरवासी की भागीदारी तय करने के लिए शहर के विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं ने भी एक-दूसरे को मैसेज भेजने शुरू कर दिए हैं, वहीं धार्मिक आयोजनों को प्रोत्साहन देने वाली धार्मिक उत्सव आयोजन समिति ने राजस्थान पत्रिका के तत्वावधान में श्रेष्ठ सजावट करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने की घोषणा भी कर दी है।
गौरतलब है कि इस बार अक्षयतृतीया (आखातीज) 26 अप्रेल को है और लॉकडाउन के चलते शादी-ब्याह भी नहीं है, ऐसे में सभी अपने-अपने घरों में रहेंगे। इसको देखते हुए इस दिन को यादगार बनाने के लिए पत्रिका शहरवासियों
से अपील कर रहा है कि आखातीज की रात आठ बजे सब अपने-अपने घरों में दीपक जलाएं और आकर्षक सजावट करें।
गौरतलब है कि इस बार अक्षयतृतीया (आखातीज) 26 अप्रेल को है और लॉकडाउन के चलते शादी-ब्याह भी नहीं है, ऐसे में सभी अपने-अपने घरों में रहेंगे। इसको देखते हुए इस दिन को यादगार बनाने के लिए पत्रिका शहरवासियों
से अपील कर रहा है कि आखातीज की रात आठ बजे सब अपने-अपने घरों में दीपक जलाएं और आकर्षक सजावट करें।
वाट्सएप करें सजावट के फोटो
दीपक जलाकर श्रेष्ठ सजावट के फोटो आप हमें 26 अप्रेल सवा 8 बजे तक वाट्सएप नम्बर 9413661057 पर भेज सकते हैं। फोटो के साथ कॉलोनी व मोहल्ले के साथ खुद का नाम भी भेजें। पत्रिका ऐसे श्रेष्ठ फोटो को न केवल अखबार में प्रकाशित करेगा, बल्कि तीन श्रेष्ठ फोटो भेजने वालों को पुरस्कृत भी करेगा।
दीपक जलाकर श्रेष्ठ सजावट के फोटो आप हमें 26 अप्रेल सवा 8 बजे तक वाट्सएप नम्बर 9413661057 पर भेज सकते हैं। फोटो के साथ कॉलोनी व मोहल्ले के साथ खुद का नाम भी भेजें। पत्रिका ऐसे श्रेष्ठ फोटो को न केवल अखबार में प्रकाशित करेगा, बल्कि तीन श्रेष्ठ फोटो भेजने वालों को पुरस्कृत भी करेगा।
अनूठे अंदाज में मनाएं स्थापना दिवस
कोरोना वायरस के संक्रमण से फैली महामारी से बचाव के लिए जिले सहित देशभर में लॉकडाउन है, इसलिए हमें इसकी पालना करते हुए इस बार अनूठे अंदाज में नागौर का स्थापना दिवस मनाना है, ताकि दो साल पहले शुरू हुई यह परम्परा जीवित रहे। इसके लिए शहर के प्रत्येक परिवार को अपने-अपने घर में अक्षयतृतीया पर दीपक जलाने चाहिए।
– नीलू खड़लोया, अध्यक्ष, वैश्य महिला संगठन, नागौर
कोरोना वायरस के संक्रमण से फैली महामारी से बचाव के लिए जिले सहित देशभर में लॉकडाउन है, इसलिए हमें इसकी पालना करते हुए इस बार अनूठे अंदाज में नागौर का स्थापना दिवस मनाना है, ताकि दो साल पहले शुरू हुई यह परम्परा जीवित रहे। इसके लिए शहर के प्रत्येक परिवार को अपने-अपने घर में अक्षयतृतीया पर दीपक जलाने चाहिए।
– नीलू खड़लोया, अध्यक्ष, वैश्य महिला संगठन, नागौर
परशुराम जयंती के साथ मनाएंगे स्थापना दिवस
ब्राह्मण समाज की ओर से अक्षयतृतीया के दिन मनाई जाने वाली परशुराम जयंती के साथ शाम घरों में दीपक जलाकर नागौर स्थापना दिवस भी मनाया जाएगा। मैं समाज सहित शहर के सभी नागरिकों से आह्वान करता हूं कि वे इस दिन अपने घरों में दीपक जलाकर स्थापना दिवस के समारोह में भागीदार बनें, ताकि हमारी परम्परा व संस्कृति जीवित रहे।
– भोजराज सारस्वत, अध्यक्ष, राजस्थान ब्राह्मण महासभा, नागौर
ब्राह्मण समाज की ओर से अक्षयतृतीया के दिन मनाई जाने वाली परशुराम जयंती के साथ शाम घरों में दीपक जलाकर नागौर स्थापना दिवस भी मनाया जाएगा। मैं समाज सहित शहर के सभी नागरिकों से आह्वान करता हूं कि वे इस दिन अपने घरों में दीपक जलाकर स्थापना दिवस के समारोह में भागीदार बनें, ताकि हमारी परम्परा व संस्कृति जीवित रहे।
– भोजराज सारस्वत, अध्यक्ष, राजस्थान ब्राह्मण महासभा, नागौर
दीपक जलाकर सजाएं अपना घर
लॉकडाउन की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए दीपक जलाकर हमें नागौर का स्थापना दिवस मनाना है। शहरवासी दीपक जलाकर आकर्षक सजावट करें, श्रेष्ठ सजावट करने वाले प्रतिभागियों को धार्मिक उत्सव आयोजन समिति एवं राजस्थान पत्रिका की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
– उम्मेदराज शर्मा, धार्मिक उत्सव आयोजन समिति, नागौर
लॉकडाउन की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए दीपक जलाकर हमें नागौर का स्थापना दिवस मनाना है। शहरवासी दीपक जलाकर आकर्षक सजावट करें, श्रेष्ठ सजावट करने वाले प्रतिभागियों को धार्मिक उत्सव आयोजन समिति एवं राजस्थान पत्रिका की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
– उम्मेदराज शर्मा, धार्मिक उत्सव आयोजन समिति, नागौर