100 करोड़ का प्रोजेक्ट खरनाल में वीर तेजाजी का भव्य मंदिर बनाने के लिए 100 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इसमें सबसे बड़ा सहयोग जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजयसिंह चौटाला दे रहे हैं। मंदिर निर्माण समिति से जुड़े रणजीत धौलिया ने बताया कि तेजाजी मंदिर में मकराना के उच्च क्वालिटी के मार्बल का उपयोग होगा। मंदिर में लगने वाले मार्बल को घड़ने (तैयार) का ऑर्डर दिया जा चुका है।
8100 वर्ग फीट में बनेगा मंदिर मंदिर के लिए तेजाजी के प्राचीन मंदिर सहित आसपास खरीदी गई जमीन को मिलाकर 90 गुणा 90 वर्ग फीट में 20 फीट गहराई में खुदाई की जा रही है। मंदिर को भूकम्प रोधी बनाने के लिए नींव में एक परत सीमेंट, बजरी व कंकरीट की तथा एक परत जोधपुर के बड़े-बड़े पत्थरों की बिछाई जाएगी। कुल 20 फीट जमीन में तथा 10 फीट जमीन से बाहर ऊंचाई लेकर मंदिर का निर्माण किया जाएगा।
87 फीट ऊंचा होगा मंदिर वीर तेजाजी का मंदिर 90 गुणा 90 वर्ग फीट में बनेगा, जिसका गुबंद 87 फीट ऊंचा होगा। मंदिर में मकराना के उच्च गुणवत्ता वाले मार्बल उपयोग किया जाएगा, जिसकी कीमत मंदिर में लगने तक करीब 10 हजार रुपए घन फीट आएगी। मंदिर में सीमेंट, बजरी की जगह तांबा, पीतल व सीसा का उपयोग होगा।- सुखराम खुड़खुडि़या, अध्यक्ष, अखिल भारतीय वीर तेजा जन्म स्थली संस्थान, खरनाल।