
कुचेरा. बस स्टेण्ड पर यात्रियों के लिए बनाए
- दुकानों में बैठने को मजबूर यात्री
कुचेरा (नागौर). शहर के बस स्टैण्ड पर यात्रियों की सुविधा के लिए भले ही नगरपालिका ने अच्छा खासा बजट खर्च कर छाया के लिए टीनशैड का निर्माण करवाया है और बैठने के लिए कुर्सियां लगाई है। लेकिन इस सार्वजनिक बस स्टैण्ड पर दुकानदार सामान लटकाकर काबिज हो गए हैं। दुकानदारों ने टीनशैड में सामान लटका व कुर्सियों पर सामान रखकर अतिक्रमण कर लिया है। इससे बसों का इंतजार करने वाले यात्रियों को बैठने के लिए जगह तक नहीं मिलती है। छाया की तलाश में उन्हें दुकानों में जाकर बैठना पड़ता है।
बस स्टैण्ड पर यात्रियों की सुविधा के लिए नगरपालिका अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा एवं नगरपालिका मण्डल ने प्रस्ताव लेकर टीनशेड लगवाने व बैठने के लिए कुर्सियां लगवाई थी। यहां दुकानदारों ने मनमर्जी से झाडू, जूते, चप्पल, किराणा, मिर्च मसाले व अन्य सामान जमा रखा है।
Published on:
19 Mar 2025 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
ट्रेंडिंग
