5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस स्टैण्ड पर दुकानदारों का कब्जा, लटका रहता सामान

कुचेरा (नागौर). शहर के बस स्टैण्ड पर यात्रियों की सुविधा के लिए भले ही नगरपालिका ने अच्छा खासा बजट खर्च कर छाया के लिए टीनशैड का निर्माण करवाया है और बैठने के लिए कुर्सियां लगाई है। लेकिन इस सार्वजनिक बस स्टैण्ड पर दुकानदार सामान लटकाकर काबिज हो गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
nagaur nagaur news

कुचेरा. बस स्टेण्ड पर यात्रियों के लिए बनाए

- दुकानों में बैठने को मजबूर यात्री

कुचेरा (नागौर). शहर के बस स्टैण्ड पर यात्रियों की सुविधा के लिए भले ही नगरपालिका ने अच्छा खासा बजट खर्च कर छाया के लिए टीनशैड का निर्माण करवाया है और बैठने के लिए कुर्सियां लगाई है। लेकिन इस सार्वजनिक बस स्टैण्ड पर दुकानदार सामान लटकाकर काबिज हो गए हैं। दुकानदारों ने टीनशैड में सामान लटका व कुर्सियों पर सामान रखकर अतिक्रमण कर लिया है। इससे बसों का इंतजार करने वाले यात्रियों को बैठने के लिए जगह तक नहीं मिलती है। छाया की तलाश में उन्हें दुकानों में जाकर बैठना पड़ता है।

बस स्टैण्ड पर यात्रियों की सुविधा के लिए नगरपालिका अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा एवं नगरपालिका मण्डल ने प्रस्ताव लेकर टीनशेड लगवाने व बैठने के लिए कुर्सियां लगवाई थी। यहां दुकानदारों ने मनमर्जी से झाडू, जूते, चप्पल, किराणा, मिर्च मसाले व अन्य सामान जमा रखा है।