नागौर

वीडियो : शीतला माता के दरबार में भक्तों ने लगाई हाजिरी

शीतलाष्टमी पर आयोजित मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां

नागौरApr 04, 2021 / 10:02 pm

shyam choudhary

Sheetlashtami fair held in Sheetla Mata temple complex

नागौर. शहर के बीकानेर-जोधपुर बायपास पर स्थित शीतला माता मंदिर परिसर में रविवार को शीतलाष्टमी का मेला आयोजित हुआ, जिसमें अलसुबह से लेकर देर शात तक भक्तों का तांता लगा रहा। मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं ने शीतला माता के दरबार में मत्था टेका और ठंडे भोजन का शीतला माता को भोग लगाने के बाद प्रसादी ग्रहण की। माता की पूजा-अर्चना कर परिवार में खुशहाली की कामना की। मंदिर प्रांगण दिनभर माता के जयकारों से गुंजायमान रहा। महिलाएं माता के भजन गाती हुई मंदिर पहुंची।
मेला आयोजकों ने बताया कि माता के दर्शनार्थ श्रद्धालु तडक़े 4 बजे से ही पहुंचने शुरू हो गए और दिन भर श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। मेले में धार्मिक उत्सव आयोजन समिति और विश्व हिंदू परिषद, दुर्गा वाहिनी सहित अन्य धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाएं संभाली। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री पुखराज सांखला, जिला अध्यक्ष रामेश्वरलाल सारस्वत, सेवा भारती के प्रांतीय कार्यकर्ता पुरुषोत्तम राजवंशी, तहसील अध्यक्ष रवि बोथरा, दुर्गा वाहिनी की माया सांखला, सरिता राव, रितिका सुथार, प्रिया निंबावत, वंदना गहलोत, निर्मला प्रजापत, मोनिका शर्मा, भाजपा के दीपक सोनी, पार्षद रामप्रसाद भाटी, राकेश माथुर, नंदकिशोर शर्मा, कमल सोनी, सत्यनारायण पारीक, नागर चन्द्र, सुरेश सोलंकी, दिनेश टाक सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और अन्य संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मेले में व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस विभाग की ओर से मेले में सुरक्षा पुख्ता प्रबंध किए गए।

Hindi News / Nagaur / वीडियो : शीतला माता के दरबार में भक्तों ने लगाई हाजिरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.