नागौर

जड़ा तालाब के सौंदर्य में चार चांद लगाएंगे सेल्फी पॉइंट

– तालाब में नौकायन व फव्वारे के बाद अब सिटी पार्क में लगे सेल्फी पॉइंट- जिला कलक्टर ने जड़ा तालाब का निरीक्षण कर सौंदर्यकरण कार्यों का लिया जायजा

नागौरAug 18, 2021 / 10:07 pm

shyam choudhary

Selfie points will add to the beauty of Jada Pond

नागौर. शहर के ऐतिहासिक जड़ा तालाब व आसपास के क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के नगर परिषद द्वारा प्रयास जारी है। जड़ा तालाब में नौकायन शुरू होने के बाद अब शहरवासी अपने मोबाइल से सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेने का भी आनंद ले सकेंगे। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बुधवार को जड़ा तालाब पहुंचकर आयुक्त श्रवणराम चौधरी के साथ तालाब की सफाई, नौकायन, सेल्फी पॉइंट सहित अन्य सौंदर्यकरण के कार्यों का जायजा लिया।
गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने करीब छह वर्ष पहले शहरवासियों के सहयोग से एक मुहिम शुरू कर जड़ा तालाब में नौकायन शुरू कराने व सौंदर्यकरण कराने का बीड़ा उठाया था, जिसके तहत कई दिनों तक श्रमदान किया गया और तालाब व आसपास के क्षेत्र को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करने के प्रयास किए गए। पत्रिका द्वारा लगातार नौकायन के मुद्दे को उठाने व तालाब से शहरवासियों को जोड़े रखने के लिए समय-समय पर श्रमदान कार्यक्रम आयोजित करवाए, जिसकी बदौलत जिला कलक्टर के निर्देशन में नगर परिषद अधिकारियों ने जनवरी में नौकायन की शुरुआत की और अब दो सेल्फी पॉइंट बनाए हैं।
सबका मन मोह रहा आपणो नागौर
जड़ा तालाब में नौकायन शुरू होने के बाद यह शहरवासियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन गया है। अब सेल्फी पॉइंट को लेकर युवाओं में भी काफी उत्साह है। गौरतलब है कि इस क्षेत्र को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए तालाब के आसपास सिटी पार्क विकसित करने तथा तालाब के घाटों को हैरिटेज लुक देने के लिए जोधपुर के छीत्तर के पत्थर से घाट व रेलिंग का कार्य किया गया। साथ ही प्राचीन बावड़ी का जीर्णोद्धार भी किया गया है। इसके साथ वीर अमरसिंह राठौड़ की छतरियां, पैनोरमा पर्यटकों को लुभाने के केन्द्र हैं।
डॉ. सोनी के प्रयास लाए रंग
जिला कलक्टर डॉ. सोनी को नागौर में पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रिका की मांग पर जड़ा तालाब का भ्रमण किया तो उन्हें यहां प्राकृतिक सौंदर्य काफी पसंद आया। जिस पर उन्होंने विशेषज्ञों एवं अधिकारियों से चर्चा करने के बाद नौकायन शुरू करवाने का निर्णय लिया और नगर परिषद अधिकारियों को इसकी तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने निरंतर साप्ताहिक बैठकों में इस मुद्दे की प्रगति लेकर अधिकारियों को इस काम में लगाए रखा, जिसके परिणामस्वरूप नौकायन का सपना सच हुआ और शहरवासी तालाब का सौंदर्य देखने के लिए पहुंचने लगे। जड़ा तालाब में नौकायन के साथ तालाब के सौन्दर्यकरण का काम भी करवाया गया। शहरवासियों के साथ नगर परिषद व जिला प्रशासन के सहयोग से तालाब में घाट निर्माण एवं पाल पर सिटी पार्क का निर्माण किया गया और तालाब में नौकायन व फव्वारा शुरू होने के बाद अब सेल्फी पॉइंट भी लग चुके हैं।

सिटी पार्क के रूप में विकसित किए जा रहे जड़ा तालाब के पास ‘आई लव नागौर’ व ‘आपणो नागौर’ सेल्फी पॉइंट लगाए गए हैं, जहां अब शहरवासी व पर्यटक सेल्फी का आनंद ले सकेंगे। जिला कलक्टर ने बुधवार को निरीक्षण के दौरान सेल्फी पॉइंट के पास रैलिंग लगवाने, तालाब के आसपास के क्षेत्र में हरियाली विकसित करवाने व अधिक से अधिक पौधरोपण करवाने के साथ तालाब क्षेत्र के आसपास किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए हैं, जिसकी पालना शीघ्र करवाई जाएगी।
– श्रवणराम चौधरी, आयुक्त, नगर परिषद, नागौर

Hindi News / Nagaur / जड़ा तालाब के सौंदर्य में चार चांद लगाएंगे सेल्फी पॉइंट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.