नागौर

एसडीएम गोविंदसिंह के नवाचार से सरकारी स्कूलों के बच्चों में आ रहा निखार

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ऊंटवालिया में नागौर उपखंड की पांचवी ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता आयोजित

नागौरJan 21, 2025 / 10:38 am

shyam choudhary

नागौर. नागौर ब्लॉक के सरकारी विद्यालयों के बच्चे न केवल जीके के प्रश्नों का सेकंडों में जवाब दे रहे हैं, बल्कि अंग्रेजी के बड़े-बड़े शब्दों की स्पेलिंग भी फर्राटे से बोल रहे हैं। उन्हें संविधान से जुड़े सवालों के साथ राजनीतिक जगत में होने वाली गतिविधियों की भी अच्छी जानकारी होने लगी है। यह सब हुआ जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित के मार्गदर्शन व नागौर उपखंड अधिकारी गोविन्दसिंह भींचर की प्रेरणा से गत वर्ष शुरू की गई ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता से। हर 15 दिन बाद आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या बढऩे के साथ उनका शैक्षिक स्तर भी सुधर रहा है। खास बात यह है कि प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार दिए जाते हैं। अब तक आयोजित हर प्रतियोगिता में नागौर एसडीएम भींचर व सीबीईओ अनिता बागड़ी ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाकर विद्यार्थियों की हौसलाअफजाई की है।

पहली बार 16 विद्यार्थियों ने लिया भाग

नागौर ब्लॉक के सरकारी विद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी एवं केरियर गाइडेंस के रूप में क्विज प्रतियोगिता प्रारंभ करने का नवाचार गत वर्ष 19 नवम्बर से शुरू किया गया। प्रथम प्रतियोगिता स्वामी विवेकानंद मॉडल विद्यालय नागौर में आयोजित की गई, जिसमें चार विद्यालयों के मात्र 16 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जबकि सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ऊंटवालिया में आयोजित पांचवें चरण की प्रतियोगिता में 9 विद्यालयों के 36 प्रतिभागियों ने पूर्ण तैयारी व उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नागौर सीबीईओ अनीता बागड़ी ने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए यह क्विज प्रतियोगिता बच्चों के लिए लाभदायक साबित होगी व बच्चों में जिज्ञासा प्रवृत्ति को पैदा करेगी।
पीएमश्री राठौड़ी कुआं विद्यालय रहा प्रथम

आयोजक विद्यालय के व्याख्याता प्रकाश मेहरा ने बताया कि प्रतियोगिता का विषय भारत व राजस्थान की राज व्यवस्था रखा गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पीएमश्री राठौड़ी कुआं विद्यालय की टीम रही, वहीं द्वितीय स्थान पीएमश्री कालड़ी विद्यालय ने प्राप्त किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोहिणी की टीम ने तृतीय स्थान पर रही। इसके अलावा महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मौला भाकरी, राउमा विद्यालय घोड़ारण, राउमा विद्यालय मुंडासर, राउमा विद्यालय सथेरण, राउमा विद्यालय गंठीलासर व मेजबान राउमा विद्यालय ऊंटवालिया की टीमों ने भाग लिया।
दानदाताओं ने दिया आर्थिक सहयोग, अतिथियों ने बढ़ाया हौसला

प्रतियोगिता को सफल बनाने व विद्यालय में सुविधाएं बढ़ाने के लिए गांव सहित आसपास के दानदाताओं में आर्थिक सहयोग दिया। सहयोग देने वाले दानदाता भंवरलाल डूडी, राजूराम लॉयल, स्थानीय जनप्रतिनिधि भंवरलाल गोदारा, कमल ढाका, कुंभाराम खीचड़ मुंडासर, रिटायर्ड एईएन भगवानाराम व पदमाराम विद्यालय परिवार ने स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मान किया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि श्रवण कुमार मेहरा व ऊंटवालिया सरपंच आशी देवी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन नवीन माथुर, गोरधन राम भादू, राकेश निठारवाल व चैना भाम्भू ने किया। कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय की अध्यापिका रक्षा गोरा व छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।
जिला स्तर पर करवाएंगे बड़ी प्रतियोगिता

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एसडीएम गोविंदसिंह भींचर ने कहा कि इस प्रतियोगिता को शुरू करते समय उनके मन में थोड़ी झिझक थी कि कार्यक्रम सफल होगा या नहीं। लेकिन अब शिक्षकों की मेहनत से यह प्रतियोगिता नए आयाम स्थापित करेगी। उन्होंने ने प्रतियोगिता आयोजन के लिए संस्था प्रधान पवन कुमार मीणा व विद्यालय स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता की सफलता को देखते हुए जिला स्तर पर एक बड़ी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, इसमें ब्लॉक स्तर पर आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीमें भाग लेंगी और उन्हें अच्छा पारितोषिक दिया जाएगा।

Hindi News / Nagaur / एसडीएम गोविंदसिंह के नवाचार से सरकारी स्कूलों के बच्चों में आ रहा निखार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.