सांभर झील बनी शूटिंग डेस्टिनेशन
फिल्म, एलबम तथा प्री वेंडिंग शूटिंग के लिए पहुंच रहे कलाकार व जोड़े, पंजाबी सिंगर काका कर रहे गाने की शूटिंग
नावां . सांभर झील मेंं पंजाबी सिंगर काका के नए गाने की शूटिंग के दौरान तैयार सेट।
नावांशहर ञ्च पत्रिका. विश्वविख्यात सांभर झील फिल्म जगत के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों के एलबम व प्रि-वेडिंग शूट के लिए पसंदीदा डेस्टिनेशन बनी हुई है। झील पर दो दर्जन से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। इन दिनों पंजाबी सिंगर काका अपने लिखे ‘हिजाब ए हया’ सॉन्ग की शूटिंग में लगे हैं। शूटिंग देखने के लिए आसपास के लोगों का जमावड़ा नजर आया। इसके साथ ही जयपुर, अजमेर, नागौर, सीकर, पुष्कर सहित राज्य के अनेक स्थानों से लोग प्री वेडिंग शूट के लिए यहां पहुंचते हैं।
झील के चारों तरफ लगभग 35 गांव
देश में नमक की इस सबसे बड़ी झील के चारों तरफ लगभग 35 गांव बसे हुए हैं। सांभर लेक कस्बा शूटिंग के लिए बॉलीवुड की पसंदीदा जगह रहा है। यहां अब तक अनेक फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। संजय लीला भंसाली की ‘रामलीला’, संजयदत्त अभिनीत ‘शेर’, राजकुमार हिरानी की चर्चित फिल्म ‘पीके’ के अलावा राकेश ओमप्रकाश मेहरा की ‘दिल्ली-6’, ‘जोधा अकबर’, ‘वीर’ और ‘द्रोण’ जैसी फिल्मों की शूटिंग यहीं हुई है। कहते हैं आमिर खान की फिल्म पीके का पहला नंगे पोस्टर वाला दृश्य सांभर झील के झपोक रेलवे ट्रैक पर फिल्माया गया था। अंग्रेजों के जमाने में बनी इस रेलवे लाइन पर छोटी ट्रॉलीनुमा गाडिय़ां ही चलती हैं या फिर नमक ढोने वाले वैगन। झील का बड़ा भू-भाग सूखा है, जो लड़ाई और लाव-लश्कर के दृश्यों के लिए फिल्म निर्माताओं की पसन्दीदा जगह रहा है। नेशनल हाइवे से जुड़े जयपुर के नजदीक इस शांत कस्बे में बहुत कम खर्च में ही फिल्मों की शूटिंग हो जाती है।
Hindi News / Nagaur / सांभर झील बनी शूटिंग डेस्टिनेशन