नागौर

Salman Khan Firing Case : सलमान खान के घर फायरिंग मामले में राजस्थान से आया बड़ा अपडेट

नागौर एसपी नारायण टोगस का कहना है कि यहां रफीक समेत उसके परिवार का रेकॉर्ड खंगाला गया, लेकिन कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं मिला।

नागौरMay 09, 2024 / 12:21 pm

Anil Prajapat

Salman Khan Firing Case : अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर फायरिंग के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सलमान खान के घर फायरिंग करने से पहले दोनों शूटर्स ने राजस्थान में पकड़े गए आरोपी रफीक चौधरी से मुलाकात की थी। इतना ही नहीं, उसने दोनों शूटर्स को पैसे भी दिए गए थे। मुंबई क्राइम ब्रांच को चौधरी के मोबाइल से कई वीडियो मिले है, जिनकी पुष्टि की जा रही है।
दूसरी ओर दावा किया जा रहा है कि फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी नागौर का बनकर रफीक के पास पहुंचे थे और कुछ देर चाय-नाश्ते के बाद चले गए थे। लेकिन, मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों की मानें तो शूटआउट के लिए जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई से फंड मिलने के बाद रफीक चौधरी ने 8 अप्रैल और 11 अप्रैल को मुंबई में ही शूटर सागर पाल और विक्की गुप्ता से मुलाकात की थी। साथ ही चौधरी ने दोनों शूटर को पैसे भी दिए थे।
फायरिंग से पहले रफीक चौधरी ने ही मुंबई के बांद्रा इलाके में सलमान खान घर रेकी की थी। इधर, नागौर एसपी नारायण टोगस का कहना है कि यहां रफीक समेत उसके परिवार का रेकॉर्ड खंगाला गया, लेकिन कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं मिला। ऐसे में रफीक की भूमिका इस मामले में क्या थी, यह तो मुंबई पुलिस ही बता पाएगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान की हाई सिक्योरिटी जेल में सिद्धू मूसेवाला और सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपियों ने किया ऐसा कांड… हर कोई हैरान

मुंबई में दूध डेयरी का काम संभालता है रफीक चौधरी

रफीक चौधरी (38) नागौर जिले के बासनी का रहने वाला है। वह पिछले बीस-बाइस साल से मुंबई में दूध डेयरी का काम संभालता है। सूत्र बताते हैं कि रफीक अपने भाई यूनूस, सलमान और करीम के साथ वहां डेयरी चलाता है। एसपी नारायण टोगस ने बताया कि मुंबई पुलिस की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई। यहां रफीक समेत उसके परिवार का रेकॉर्ड खंगाला गया, लेकिन कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं मिला। रफीक की भूमिका इस मामले में क्या थी, यह तो वहां की पुलिस ही बता पाएगी।

कब पकड़ा गया 5वां आरोपी?

रफीक चौधरी गत सोलह अप्रेल को बासनी आया और करीब बीस दिन बाद सोमवार को बांद्रा जाने के लिए नागौर स्टेशन से ट्रेन में बैठा था। दूसरे दिन दोपहर बारह बजे जब यहां से परिजनों ने बांद्रा में रहने वालों को फोन कर रफीक के बारे में पूछा तो उन्होंने मना कर दिया। कुछ घंटो बाद खुलासा हुआ कि उसे मुम्बई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पकड़ लिया है। मारवाड़ जंक्शन से हिरासत में लेने के बाद रफीक को मुंबई की अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

Hindi News / Nagaur / Salman Khan Firing Case : सलमान खान के घर फायरिंग मामले में राजस्थान से आया बड़ा अपडेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.