नागौर

जिले में नवम्बर में होगा ‘ग्रामीण ओलम्पिक खेलों’ का आयोजन, कोई भी खेल सकेगा

प्रतियोगिता के दौरान चयन प्रक्रिया नहीं अपनाकर, विजेता टीम ही चयनित टीम होगी

नागौरAug 20, 2021 / 10:13 am

shyam choudhary

Rural Olympic Games’ will be organized in November

नागौर. खेलों का वातावरण तैयार करने, खिलाडिय़ों को अवसर प्रदान करने व प्रतिभाओं को तराश कर बेहतर प्रदर्शन के आधार पर आगे आने का मौका देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष-2021-22 की अनुपालना में नवम्बर माह में राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया जाएगा। इन खेलों में राज्य का कोई भी मूल निवासी, किसी भी आयु वर्ग का इच्छुक खिलाड़ी भाग ले सकेगा। यह प्रतियोगिता नागौर जिले में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर से आरम्भ की जाएगी, जिसमें ग्राम पंचायत की विजेता टीम ब्लॉक स्तर पर खेलेगी। वहीं ब्लॉक स्तर की विजेता टीम जिला स्तरीय ग्रामीण प्रतियोगिता में भाग लेगी।
इस प्रतियोगिता में जिले की सभी ग्राम पंचायतों को अपने स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित कर ब्लॉक स्तर पर विजेता टीमें भेजनी होगी। जिला स्तर पर सम्बन्धित खेल की विजेता टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। इसमें चयन प्रक्रिया नहीं अपनाकर, विजेता टीम ही चयनित टीम होगी। प्रतियोगिता का आयोजन जिला कलक्टर के निर्देशन में किया जाएगा। साथ ही ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग व सम्बन्धित खेलो के जिला खेल संघो का पूर्ण सहयोग लिया जाएगा। ग्राम पंचायत, ब्लॉक स्तर व जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार व खेल किट प्रदान किए जाएंगे।

इस प्रकार होगी समिति
प्रतियोगिता के आयोजन के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच संयोजक तथा ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी व स्थानीय शारीरिक शिक्षक समिति के सदस्य होंगे। इसी प्रकार ब्लॉक स्तर पर पंचायत समिति प्रधान संयोजक, उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सदस्य होंगे। वहीं जिला स्तर पर जिला कलक्टर/प्रतिनिधि संयोजक तथा जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खेल अधिकारी व सम्बन्धित जिला खेल संघों के प्रतिनिधि सदस्य होंगे। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि कबड्डी में 10 बालक व 10 बालिका तथा वालीबॉल शूटिंग में 8 बालक, टेनिस, क्रिकेट में 14 बालक व 14 बालिका एवं खो-खो बालिका में 12 बालिकाओं को शामिल किया जाएगा। इसमें खिलाडिय़ों की संख्या व हॉकी खेल और जोड़े जा सकेंगे।

Hindi News / Nagaur / जिले में नवम्बर में होगा ‘ग्रामीण ओलम्पिक खेलों’ का आयोजन, कोई भी खेल सकेगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.