इसके लिए स्वास्थ्य भवन सभागार, नागौर में बुधवार को अरजेंट टेंपरेरी बेसिस यानी यूटीबी पर 30 चिकित्सक भर्ती करने को लेकर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए गए। अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया की अध्यक्षता में गठित साक्षात्कार कमेटी ने यूटीबी बेसिस पर सेवाएं देने के इच्छुक 129 आवेदक चिकित्सक अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने बताया कि साक्षात्कार कमेटी में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा, जिला कोषाधिकारी हरिराम राहड़, जेएलएन राजकीय अस्पताल के पीएमओ डॉ. महेश पंवार भी शामिल थे।
वर्ल्ड हूमन मिल्क डोनेशन डे आज, होंगे जागरुकता कार्यक्रम
नागौर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार 19 मई को वर्ल्ड हूमन मिल्क डोनेशन डे मनाया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. मेहराम महिया ने बताया कि वर्ल्ड हूमन मिल्क डोनेशन डे पर चिकित्सा संस्थान पर जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बच्चे के जन्म के प्रथम एक घंटे में स्तनपान व छह महीने तक शिशुओं में स्तनपान की दर में सुधार करने के लिए जागरुकता की आवश्यकता है। इसी क्रम में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
नागौर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार 19 मई को वर्ल्ड हूमन मिल्क डोनेशन डे मनाया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. मेहराम महिया ने बताया कि वर्ल्ड हूमन मिल्क डोनेशन डे पर चिकित्सा संस्थान पर जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बच्चे के जन्म के प्रथम एक घंटे में स्तनपान व छह महीने तक शिशुओं में स्तनपान की दर में सुधार करने के लिए जागरुकता की आवश्यकता है। इसी क्रम में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि एनएफएचएस के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में शिशु के जन्म के प्रथम घंटे में 40 प्रतिशत तथा शिशु जन्म के छह माह तक स्तनपान 70 प्रतिशत बच्चों को करवाया जाता है, जो माताएं अपने बच्चों को स्वयं स्तनपान नहीं करवा सकती हैं अथवा दूध कम आता है, उनके शिशुओं को अन्य किसी महिला का दूध निकाल कर अथवा अन्य किसी माता द्वारा दान किए गए दूध की महत्ता को सभी तक पहुंचाने के लिए 19 मई को वर्ल्ड हूमन मिल्क डोनेशन डे मनाया जाएगा।