script18 करोड़ की गोगेलाव डेम के पास सड़क धंस गई | Patrika News
नागौर

18 करोड़ की गोगेलाव डेम के पास सड़क धंस गई

नागौरAug 03, 2024 / 05:41 pm

चंद्रशेखर वर्मा

Road near Gogelav Dam worth Rs 18 crore caved in.
1/7
बारिश में खुल गई घटिया सड़क निर्माण की पोल
Road near Gogelav Dam worth Rs 18 crore caved in.
2/7
कृषि मंडी तिराहे से गोगेलाव तिराहे तक बनाई गई फोरलेन सड़क काम पूरा होने से पहले ही धंसी
Road near Gogelav Dam worth Rs 18 crore caved in.
3/7
नागौर. बारिश से गोगेलाव डेम के सामने धंसी फोरलेन की सड़क।
Road near Gogelav Dam worth Rs 18 crore caved in.
4/7
नागौर. शहर के कृषि मंडी तिराहे से गोगेलाव तिराहे तक बनाई जा रही फोरलेन सड़क के निर्माण में ठेकेदार की लापरवाही से शुक्रवार को गोगेलाव डेम के पास सड़क धंस गई। गनीमत रही कि दिन का समय होने से बड़ा हादसा नहीं हुआ।
Road near Gogelav Dam worth Rs 18 crore caved in.
5/7
 गौरतलब है कि 6.2 किलोमीटर की सड़क के लिए केन्द्र सरकार ने करीब 18 करोड़ रुपए स्वीकृत किए थे, जिससे फोरलेन सड़क बनानी थी। ठेकेदार ने नियमों को ताक पर रखकर घटिया निर्माण कर दिया।
Road near Gogelav Dam worth Rs 18 crore caved in.
6/7
 इसकी जानकारी मिलने पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने पीडब्ल्यूडी मंत्री दिया कुमारी व विभाग के चीफ इंजीनियर को पत्र लिखकर घटिया निर्माण की जांच करवाने तथा सड़क को वापस तोड़कर दुबारा सही करवाने की मांग की थी। उसके बाद गत दिनों जयपुर से आई जांच टीमों ने सड़क का निर्माण नियमानुसार नहीं माना। उसके बाद ठेकेदार ने काम बीच में छोड़ दिया।
Road near Gogelav Dam worth Rs 18 crore caved in.
7/7
जगह-जगह भर गया पानीफोरलेन का लेवल सही नहीं करने व दोनों किनारें पर पटरी नहीं बनाने के कारण शुक्रवार को जगह-जगह बारिश का पानी भर गया। कई जगह डिवाइडर में पानी निकासी के लिए नाले नहीं रखने के कारण सड़क पर पानी भरा तो कहीं लेवल नीचे होने से पानी भर गया। सड़क में डामरीकरण से पहले नियमानुसार डब्ल्यूबीएम की कुटाई नहीं होने से सड़क जगह-जगह से धंस रही है।

Hindi News / Photo Gallery / Nagaur / 18 करोड़ की गोगेलाव डेम के पास सड़क धंस गई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.