नागौर

सडक़ हादसे में क्षतिपूर्ति का दावा खारिज, मामले को बताया गलत

https://www.patrika.com/nagaur-news/

नागौरOct 31, 2018 / 09:55 pm

Sandeep Pandey

MACT court order, mact, Rajasthan High Court, motor accident, Motor Accident Claims, Motor accident tribunal court, Motor Accident Insurance Claims, jodhpur news, jodhpur news in hindi

मेड़ता सिटी. मेड़ता के न्यायाधीश आरपी चौधरी ने प्रार्थी के एक मोटर दुर्घटना दावा याचिका खारिज कर दी है। प्रकरण के अनुसार सरकारी अध्यापक जोधासिंह पुत्र श्रवणलाल मेघवाल 9 अप्रेल 2018 को नागौर से एमए की परीक्षा देकर अपनी बाइक से चाडी जा रहा था। सुखवासी के पास सामने से अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। दुर्घटना के दूसरे दिन पुलिस थाना सदर नागौर में मृतक के पिता ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध एफआईआर पेश की। मृतक की पत्नी, दो पुत्री और माता-पिता द्वारा मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण मेड़ता में क्षतिपूर्ति राशि प्राप्त करने के लिए एक बोलेरो वाहन चालक, उसके मालिक और बीमा कंपनी पर दावा याचिका पेश कर मुआवजा राशि का दावा किया था।
पहले बताया अज्ञात वाहन, प्रत्यक्षदर्शी के बयान भी नहीं

इस मामले में फ्यूचर जनरल इण्डिया इंश्योरेंस कंपनी लि. की ओर से पैरवी करते हुए अधिवक्ता अशोक पण्डित ने बीमित वाहन की उक्त दुर्घटना में लिप्तता को लेकर कई सवाल उठाते हुए गहरी आपत्ति जताई। अधिवक्ता ने अपनी आपत्तियों को साबित करने के लिए साक्ष्य के दौरान घटना का रोजनामचा, अखबार खबर की कतरनें और वाहन सुपुर्दगी पेश कर अधिकरण को अवगत करवाया कि उक्त दुर्घटना की एफआईआर अज्ञात वाहन के विरुद्ध पेश होने के बाद में बीमित वाहन के विरुद्ध आपसी मशविरा के बाद गलत चालान पेश हुआ है। उक्त दुर्घटना के रोजनामचे में भी बीमित वाहन का जिक्र नहीं है और अखबार में छपी खबर में भी बीमित वाहन के चालक का नाम और वाहन के नम्बर अंकित नहीं है। इन सभी दस्तावेजों के अनुसार स्वयं लापरवाही से अपनी मोटरसाइकिल से गिरने के कारण उसकी मृत्यु हुई है।

मृतक के परिजनों ने दावा राशि प्राप्त करने के लिए बोलेरो चालक के विरुद्ध मिलीभगत कर चालान पेश करवाया था और प्रार्थी ने घटना के प्रत्यक्षदर्शी गवाह के बयान नहीं करवाए। इस कारण अधिकरण ने दावा खारिज किया और उक्त दुर्घटना के पुलिस जांच अधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा है।

Hindi News / Nagaur / सडक़ हादसे में क्षतिपूर्ति का दावा खारिज, मामले को बताया गलत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.