नागौर

नागौर की लाडली रेणुका ने बढाया प्रदेश का गौरव, दिल्ली में मिला स्वच्छता का राष्ट्र स्तरीय पुरस्कार

नागौर शहर की लाडली सुश्री रेणुका पुरोहित ने देश भर में शहरा का नाम रोशन किया है, मिला स्वच्छता का राष्ट्र स्तरीय पुरस्कार।

नागौरOct 02, 2017 / 10:58 pm

Dharmendra gaur

Renuka Purohit and her parents with Union minister Arjun Ram Meghwal in delhi after receiving award

नागौर. नई दिल्ली के विज्ञान भवन में सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन के तीन वर्ष पूरे होने पर आयोजित स्वच्छता ही सेवा है समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने रेणुका को सामान्य जन श्रेणी में स्वच्छ संकल्प से स्वच्छ सिद्धि विषय पर निबंध लेखन में प्रथम रहने पर एक लाख रुपए नकद, प्रशस्ति पत्र पुरस्कार स्वरूप दिए। रेणुका की उपलब्धि पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने दिल्ली स्थित आवास पर रेणुका को बधाई पत्र दिया जबकि सीआर चौधरी ने भी फोन पर बधाई दी।
पीएम ने की सृजनशीलता की तारीफ
प्रधानमंत्री ने सुश्री पुरोहित से पूछा कि वे क्या करती है? जब सुश्री पुरोहित ने बताया कि वे Nagaur में सरकारी कार्यालय में जूनियर अकाउंटेंट है, तो उन्होंने उनकी सृजन क्षमता की तारीफ की। सुश्री पुरोहित ने अपने लेख में मुख्य रूप से लिखा कि सफाई उनकी जिम्मेदारी है और राष्ट्रीय कर्तव्य भी। वे अपनी विभिन्न भूमिकाओं जैसे छात्रा समाज में एक मित्र,सरकारी सेवक, गृह स्वामिनी के रूप में कार्य करके इसे प्राप्त करेगी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनका स्कूल, कार्य स्थल स्वच्छ बनें।
परिवार में खुशी का माहौल
शहर के करणी कॉलोनी निवासी रेणुका के पिता मधुसूदन पुरोहित ने बताया कि उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि उनकी बेटी ने राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त कर परिवार, समाज के साथ नागौर व प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। रेणुका के मामा सुरेश व्यास ने बताया कि बचपन से प्रतिभाशाली रही रेणुका जिला स्तर पर भी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी है। रेणुका डिस्कॉम में जूनियर एकाउंटेंट पद पर कार्यरत है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सिंह राजावत व समाज के लोगों ने भी रेणुका को बधाई दी है।
जानी मानी हस्तियां रही मौजूद
समारोह में केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्री उमा भारती , केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता राज्य मंत्री एस एस अहलूवालिया, केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता राज्य मंत्री रमेश चंदप्पा जिगजिनगी, राजस्थान के स्थानीय निकाय विभाग के प्रमुख सचिव डा मंजीत सिंह, स्वच्छता मिशन की निदेशक आरुषि मलिक और राज्य के अन्य अधिकारीगण भी मौजूद थे।

पुरस्कार मिलना गौरव की बात
देश के प्रधानमंत्री के हाथों राष्ट्र स्तरीय पुरस्कार पाकर मैं बेहद खुश हूं, यह मेरे व नागौर जिले के लिए गौरव की बात है। मेरी इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता को जाता है। मैंने स्वच्छ संकल्प से स्वच्छ सिद्धि विषय पर निबंध लेखन में ऑनलाइन प्रविष्टि भेजी थी। प्रतियोगिता में देश भर से 1 लाख 21 हजार प्रविष्टियां मिली थीं।
रेणुका पुरोहित, जूनियर अकाउंटेंट, डिस्कॉम

Hindi News / Nagaur / नागौर की लाडली रेणुका ने बढाया प्रदेश का गौरव, दिल्ली में मिला स्वच्छता का राष्ट्र स्तरीय पुरस्कार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.