इस दौरान सर्व समाज के लोगों की आनन्द भवन में बैठक हुई। इसके बाद शहर में रैली निकाली गई। रैली सदर बाजार, नागौरी गेट, अशोक पार्क, बस स्टैंड होते हुए कचहरी परिसर पहुंची। रैली में शामिल कार्यकर्ता पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते चल रहे थे।
बाद में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र पारीक, प्रदेश महामंत्री ब्रह्मदेव शर्मा व प्रवक्ता विजय महर्षि ने घटना की निन्दा करते हुए कहा कि नागौर जिले में अपराधी बेखौफ हो रखे हैं। पुलिस और कानून का उन्हें कोई डर नहीं है। घटना के पन्द्रह दिन बाद भी आरोपी पकड़े नहीं जा सके हैं।
पिछले दिनों पुलिस ने दो बाइक सवारों के सीसीटीवी फुटेज को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू की थी, लेकिन पुलिस ने अब तीन युवकों को संदिग्ध मानते हुए शुक्रवार को नया सीसीटीवी फुटेज वायरल किया है। अब पुलिस आरोपियों की सूचना देने वाले को उचित इनाम देने का दावा भी कर रही है।
गौरतलब है कि शहर में उपखण्ड कार्यालय के पास गत 16 जुलाई को उगरपुरा स्कूल की लिपिक रश्मि गौड़ के साथ दिन दहाड़े घर में घुसकर संगीन मारपीट की गई थी, जिसने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस घटना को लेकर पुलिस अब तक सौ से भी अधिक लोगों ने पूछताछ कर चुकी है।