नागौर

अजब-गजब: राजस्थान का अनोखा घर, मकान नागौर तो दहलीज जयपुर में; तीनों भाईयों के कागजात अलग-अलग जिले के

Unique House Rajasthan: अगर आप ऐसे मकान में रहते हैं, जिसकी दहलीज पर कदम रखते ही दूसरे जिले में पहुंच जाएं तो कैसा लगेगा? यह बात सुनने में अजीब है लेकिन सच है।

नागौरDec 29, 2024 / 10:18 am

Alfiya Khan

मोतीराम प्रजापत
Nagaur News: चौसला (नागौर)। अक्सर लोगों को एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए वाहन आदि से जाना पड़ता है, लेकिन सोचिए, अगर आप ऐसे मकान में रहते हैं, जिसकी दहलीज पर कदम रखते ही दूसरे जिले में पहुंच जाएं तो कैसा लगेगा? यह बात सुनने में अजीब है लेकिन यह सच है।
नागौर (डीडवाना-कुचामन) जिले और जयपुर जिले की सीमा पर एक ऐसा मकान है, जहां मकान नागौर जिले में है और प्रवेशद्वार जयपुर जिले में खुलता है। मकान की दहलीज के सामने सड़क के एक ओर नागौर जिला लगता है और दूसरी तरफ जयपुर जिला।
यह भी पढ़ें

राजस्थान का अनोखा गांव, जहां किसी भी घर के बाहर नहीं दरवाजे

दो भाई जयपुरी और एक भाई नागौरी

मजेदार बात यह है कि एक ही घर में तीनों भाई अलग-अलग जिलों के हैं। मुनाराम चोपड़ा के सभी सरकारी दस्तावेज नागौर जिले के हैं, जबकि उसके भाई सुवाराम और कानाराम के दस्तावेज जयपुर जिले के हैं। जिले के चौसला गांव से तीन किमी दूर दोनों जिलों की सीमा पर जयपुर जिले के त्योद गांव के रहने वाले सुवाराम ने 2010 में खेत की जमीन खरीदी थी। फिर यहीं घर बना लिया। सुवाराम के साथ दो भाई भी परिवार सहित रहते हैं।

इनका कहना…

परिवार में कोई सरकारी कागजात बनवाना हो तो एक भाई को नावां (नागौर- डीडवाना-कुचामन) जाना पड़ता है और दो भाइयों को सांभर (जयपुर जिला) जाना पड़ता है। 
-मूनाराम चोपड़ा

यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस गांव में सुबह 9 बजे दिखता है सूरज, शाम 4 बजे हो जाता है अस्त; जानें क्यों?

Hindi News / Nagaur / अजब-गजब: राजस्थान का अनोखा घर, मकान नागौर तो दहलीज जयपुर में; तीनों भाईयों के कागजात अलग-अलग जिले के

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.