इसलिए की हत्या
एसपी ने बताय कि आरोपी मोहित छोटी-छोटी बातों पर परिजन की छींटाकशी से नाराज था। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि रोजाना परिजन उसे बात-बात पर चिढ़ाते थे, इसलिए उसने यह कदम उठाया। पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई है कि मोहित अपने माता-पिता से पैसे मांग रहा था। नहीं देने पर काफी दिन से नाराज चल रहा था।
युवती को कार से कुचलने के मामले में मुख्य आरोपी मंगेश की प्रेमिका की तलाश जारी, आरोपी का नहीं है कोई क्रिमिनल रिकार्ड
वीडियो, देखकर सीखा-कैसे हत्या करनी है
दिलीप सिंह ज्वैलरी का काम करता था। कोराेना काल में वह चेन्नई से परिवार के साथ पादूकलां आ गया था। करीब तीन-चार साल से यहीं पर ज्वैलरी की दुकान कर रहा था। मोहित ने माता-पिता और दिव्यांग बहन की हत्या करने का तरीका यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर सीखा।
एक ही जवाब- मेरे जंच गई थी…
पुलिस ने आरोपी मोहित से जब इस हत्या का कारण पूछा तो उसने बार-बार एक ही जवाब दिया कि मेरे जंच गई थी, इसलिए हत्या कर दी। थाने जाते समय रास्ते में दूध वाला मिला तो मोहित ने दूध वाले से कहा कि घर वाले बाहर गए हुए हैं, दूध नहीं लेंगे।
राजस्थान के इनामी आरोपियों पर कसेगा शिकंजा, एंटी गैंगस्टर टीम व एसओजी जुटी
आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन बच गया
आरोपी मोहित ने माता-पिता व बहन की हत्या करने के बाद घर में बने पानी के हौद में कूदकर जान देने का प्रयास किया, लेकिन हौद में पानी भरा होने से उसके दबाव से ऊपर आ गया।