नागौर

Mayra in Rajasthan: राजस्थान में यहां भरा 1 करोड़ 31 लाख का मायरा, जानें क्या-क्या दिया

Mayra in Rajasthan: भांजे-भांजी की शादी में बहन के मायरा (भात) भरने में नागौर जिला देशभर में प्रसिद्ध है। जिले के जायल, खिंयाला, ढींगसरा सहित कई गांवों के बाद धारणावास में एक करोड़ों रुपए का मायरा भरा गया है।

नागौरNov 28, 2023 / 08:29 pm

Kamlesh Sharma

Mayra in Rajasthan: भांजे-भांजी की शादी में बहन के मायरा (भात) भरने में नागौर जिला देशभर में प्रसिद्ध है। जिले के जायल, खिंयाला, ढींगसरा सहित कई गांवों के बाद धारणावास में एक करोड़ों रुपए का मायरा भरा गया है।

Mayra in Rajasthan: खींवसर (नागौर)। भांजे-भांजी की शादी में बहन के मायरा (भात) भरने में नागौर जिला देशभर में प्रसिद्ध है। जिले के जायल, खिंयाला, ढींगसरा सहित कई गांवों के बाद धारणावास में एक करोड़ों रुपए का मायरा भरा गया है। कोई बड़ा राजनेता, उद्योगपति या बड़ा अधिकारी ऐसा मायरा भरे तो अलग बात है लेकिन खेती करने वाले किसान अपनी बहन के यहां दिल खोलकर मायरा भर रहे हैं। जिसकी चर्चा पूरे मारवाड़ में है।

खींवसर के धारणावास गांव में सोमवार को चटालिया से आए मामा व नाना ने अपने भांजे की शादी में बहन मंजु देवी के एक करोड़ 31 लाख रुपए का मायरा भरा है। धारणावास निवासी रामकरण मुण्डेल के पुत्र जितेन्द्र मुण्डेल की सोमवार को शादी थी। इस दौरान चटालिया निवासी नाना पूनाराम, गोरधनराम सियाग व मामा हनुमान सियाग ने बहन मंजु देवी को मायरे में सोना, गाड़ी, नगदी व जोधपुर शहरी क्षेत्र में आवासीय भूखण्ड भेंट किए हैं। इस दौरान दूल्हे जितेन्द्र के दादा जयनारायण मुण्डेल व परिवार के दुर्गाराम, मांगीलाल, माधाराम, उगराराम सहित कई लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में 26 लाख नकद, 40 तोला सोना और ट्रैक्टर से भरा मायरा, जानिए और क्या-क्या दिया

यह दिया मायरा में
-28 तोला सोना
-75 लाख रुपए का एक भूखण्ड
-21 लाख रूपए नकद
-15 लाख की कार

यह भी पढ़ें

राजस्थान में 8 करोड़ 15 लाख का मायरा: 2.21 करोड़ नकद, एक किलो सोना…गांव के हर परिवार को दिया डेढ़ तोला चांदी का सिक्का

एक किलोमीटर लम्बा रैला
चटालिया गांव से भाई अपनी बहन का मायरा भरने के लिए धारणावास के लिए रवाना हुए तो वाहनों का करीब एक किलोमीटर लम्बा काफिला साथ था। इस दौरान ग्रामीण सजे धजे परिधानों में गाजे-बाजे के साथ नाचते गाते पहुंचे। हनुमानराम सियाग ने अपनी बहन मंजु देवी को चुनरी ओढाकर भात भरा।

Hindi News / Nagaur / Mayra in Rajasthan: राजस्थान में यहां भरा 1 करोड़ 31 लाख का मायरा, जानें क्या-क्या दिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.