24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत

Rajasthan Road Accident: राजस्थान में शुक्रवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
nagaur_accident.jpg

Rajasthan Road Accident: श्रीबालाजी थाना इलाके में ऊंटवालिया गांव के पास शुक्रवार को पिकअप वाहन पलटने से तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए। तीन गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है। एक ही परिवार के यह सभी लोग शोकसभा से लौट रहे थे। सामने से आ रही एक अन्य गाड़ी से बचने के प्रयास में इनका वाहन पलट गया।

पुलिस के अनुसार ऊंटवालिया निवासी भंवराराम (34) अपने परिवार के साथ खेतास गांव से शोकसभा में शामिल होकर लौट रहा था। हादसे में भंवराराम की मां चम्पादेवी (50) समेत दो अन्य महिलाओं गंगा देवी (50) और मंगी देवी (42) की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था ऋषिराज, आने का इंतजार कर रही थी बीवी, फिर आई ऐसी खबर

रतनाराम (46), संतोष देवी (40) और मानी (50) को जोधपुर रेफर किया गया है। अन्य घायलों का नागौर के जेएलएन अस्पताल में उपचार चल रहा है। एसडीएम सुनील पंवार और नागौर सीओ विनोद कुमार सीपा ने घायलों से जानकारी ली। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं।