पुलिस के अनुसार ऊंटवालिया निवासी भंवराराम (34) अपने परिवार के साथ खेतास गांव से शोकसभा में शामिल होकर लौट रहा था। हादसे में भंवराराम की मां चम्पादेवी (50) समेत दो अन्य महिलाओं गंगा देवी (50) और मंगी देवी (42) की मौत हो गई।
दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था ऋषिराज, आने का इंतजार कर रही थी बीवी, फिर आई ऐसी खबर
रतनाराम (46), संतोष देवी (40) और मानी (50) को जोधपुर रेफर किया गया है। अन्य घायलों का नागौर के जेएलएन अस्पताल में उपचार चल रहा है। एसडीएम सुनील पंवार और नागौर सीओ विनोद कुमार सीपा ने घायलों से जानकारी ली। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं।