14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान पुलिस दिवस : पुलिस लाइन में विभिन्न कार्यक्रम

3 min read
Google source verification
Rajasthan Police Day: Various programs in Police Lines

राजस्थान पुलिस दिवस : पुलिस लाइन में विभिन्न कार्यक्रम

Rajasthan Police Day: Various programs in Police Lines

नागौर. नागौर पुलिस की ओर से बुधवार को राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।

Rajasthan Police Day: Various programs in Police Lines

 इस मौके पर पुलिस लाइन में एसपी नारायण टोगस के सुपरविजन में परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कार्मिकों को सेवा चिह्न व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। साथ ही पुलिस के उत्कृष्ट कार्यों तथा नवाचार संबंधी पुलिस प्रदर्शनी, पौधरोपण कार्यक्रम के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया,

Rajasthan Police Day: Various programs in Police Lines

जिसमें एसपी टोगस सहित अन्य पुलिस कार्मिकों ने रक्तदान कर कानून व्यवस्था के साथ मानव धर्म का संदेश दिया। गौरतलब है कि 76वें राजस्थान पुलिस दिवस के अवसर पर जिले में 15 से 17 अप्रेल तक विभिन्न कार्यक्रमों आयोजन किया जा रहा है। राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन नागौर में सुबह परेड का आयोजन किया गया।

Rajasthan Police Day: Various programs in Police Lines

नागौर. पुलिस दिवस पर रक्तदान करते पुलिसकर्मी।

Rajasthan Police Day: Various programs in Police Lines

 एसपी नारायण टोगस निरीक्षण किया तथा परेड कमाण्डर निरीक्षक पुलिस सुरेश कस्वां के नेतृत्व में सलामी दी गई। समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक टोगस ने सभी नागरिकों तथा पुलिस कर्मियों को बधाई व शुभकामनाएं दी

Rajasthan Police Day: Various programs in Police Lines

रोपे पौधे, लगाए परिंडेएसपी सहित अन्य अधिकारियों ने पौधरोपण किया। लाइन परिसर में गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए परिण्डे भी लगाए गए। कार्यक्रमों में एएसपी सुमित कुमार, एएसपी नूर मोहमद, एएसपी परवेन्द्र महला, नागौर डीएसपी रामप्रताप विश्नोई के साथ पुलिस लाइन संचित निरीक्षक, जिले के थानाधिकारी तथा अन्य पुलिस अधिकारी, जवान, सीएलजी सदस्य, शांति समिति के सदस्य, सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Rajasthan Police Day: Various programs in Police Lines

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने वर्ष 2024 के दौरान पुलिस विभाग में कर्तव्य, निष्ठा एवं सराहनीय सेवाओं के लिए 45 पुलिस कार्मिकों को उत्तम, अति उत्तम व सर्वोत्तम सेवा चिह्न एवं प्रशंसा पत्र प्रदान कर समानित किया।