नागौर

राजस्थान पत्रिका नागौर संस्करण के 15वें स्थापना दिवस से की शुरुआत, हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत किया पौधरोपण

Aug 30, 2024 / 06:24 pm

चंद्रशेखर वर्मा

1/15
राजस्थान पत्रिका नागौर संस्करण के 15वें स्थापना दिवस से की शुरुआत, हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत किया पौधरोपण
2/15
नागौर. राजस्थान पत्रिका नागौर संस्करण के 15वें स्थापना दिवस पर हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत पौधरोपण करती सभापति मीतू बोथरा, समाजसेवी हरिराम धारणिया व लोकेश टाक।
3/15
पौधरोपण कार्यक्रम में सभापति बोथरा ने कहा कि पौधरोपण के लिए आगे भी नगर परिषद का पूरा सहयोग रहेगा। पत्रिका ने यह जो बीड़ा उठाया है, इसके आने वाले वर्षों में परिणाम हमें देखने को मिलेंगे। इसमें सभी का पूरा सहयोग रहना चाहिए। शहर के निकट इसे घने जंगल के रूप में तैयार किया जाना चाहिए।
4/15
5/15
6/15
ऑक्सीजन पेड़ों से मिलती है : पद्मश्री भांभू
पद्मश्री हिमताराम भांभू ने कहा कि एक पेड़ ही हैं जो धरती को शीतल रख सकते हैं, एक व्यक्ति जीवन भर में करोड़ों रुपए की ऑक्सीजन लेता है और ऑक्सीजन पेड़ों से मिलती है, इसलिए जीवन बचाना है तो पौधे लगाकर उनको पेड़ बनाएं। ताकि आने वाले समय पर ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं आएं।
7/15
 यहां अलग-अलग चरणों में हरवर्ष लगातार पौधरोपण कर इस क्षेत्र को सघन वन क्षेत्र बनाने का संकल्प लिया, जिससे मानव जीवन को शुद्ध वायु मिले बल्कि हरवर्ष भरने वाले पशु मेले में आने वाले पशु पालक भी इन वृक्षों की छांव तले समय बिता सकेंगे। 
8/15
9/15
इनका रहा सहयोगपौधरोपण कार्यक्रम में होमगार्ड के कमांडेंट हरिसिंह सहित उनकी टीम के मुकेश रोज, ओमप्रकाश, गोकुल खोजा आदि, शैतानराम चांगल व उनकी टीम, वीर बालक छात्रावास के रणजीतसिंह व उनकी टीम, नाथूराम मिर्धा ट्रस्ट छात्रावास के सचिव अर्जुनराम लोमरोड़ व छात्रावास के विद्यार्थियों का सहयोग रहा। इसी प्रकार व्यायाता चतुर्गुण खलदानिया, पूर्व जिला खेल अधिकारी भंवराराम सियाक, लालसिंह डूकिया, सीताराम तांडी, मेहराम धौलिया, आरआई अन्नाराम लवाइच, दिनेश गहलोत, राजाराम जाजड़ा, रविन्द्र सियाक, रिछपाल, डॉ. सुरेन्द्र चौधरी, डॉ. राजदीप मुंदियाड़ा, डॉ. ओमप्रकाश पूनिया, रोटरी क्लब के अध्यक्ष पीएम बेनीवाल, धर्माराम गोदारा, रामप्रसाद कासणिया, डॉ. रणजीत पूनिया, प्रेम बेड़ा, रिडमलराम सियाग, प्रभुदयाल आचार्य, देवेन्द्र कुमार, भगवतसिंह, प्रेमसुख जाजड़ा, मूक बधिर संस्थान नूतन प्रभात के संस्थापक मुरली मनोहर टेलर, लक्ष्मणसिंह आदि का सहयोग रहा।
10/15
 पहले दिन यहां 200 पौधे लगाकर सुरक्षा की व्यवस्था की गई। आगे भी राजस्थान पत्रिका दानदाताओं के सहयोग से यहां हजारों पौधे लगाकर उन्हें पेड़ बनाने की दिशा में मुहिम चलाएगा। मैदान में पद्मश्री हिमताराम भांभू, पर्यावरण प्रेमी सुखराम चौधरी व धनराज खोजा के नेतृत्व में करीब 1100 पौधे लगाए जा चुके हैं।
11/15
12/15
13/15
नगर परिषद व दानदाताओं के सहयोग से गुरुवार को पशु मेला मैदान में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में अतिथियों के साथ पुलिस व होम गार्ड के जवानों, स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, राजनीतिक दलों के नेताओं एवं पर्यावरण प्रेमियों ने बड़, पीपल, अमरूद, जामुन, अर्जुन, नीम के पौधे लगाकर पानी दिया तथा सुरक्षा का संकल्प लिया। पौधों की सुरक्षा के लिए नगर परिषद की ओर से तारबंदी करवाकर खाई खुदवाई गई है, ताकि मवेशी पौधों को नुकसान नहीं पहुंचा सके।
14/15
रामपोल रामद्वारा के महंत मुरलीराम के सान्निध्य में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मौजूद नगर परिषद सभापति मीतू बोथरा, पद्मश्री हिमताराम भांभू, दानदाता लोकेश टाक, कृषि मंडी सचिव रघुनाथराम सिंवर, वाणिज्य कर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त महेश बाबू मीणा, समाजसेवी भोजराज सारस्वत, हरिराम धारणिया, मिर्धा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. शंकरलाल जाखड़, सांई सेवा समिति के अध्यक्ष परमाराम जाखड़, रामप्रकाश बिशु, कांस्टेबल मुकेश विश्नोई आदि ने पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
15/15
 पौधरोपण में सहयोग करने वाले दानदाता में डॉ. सुरेश विश्नोई, डॉ. सुरेन्द्र कालवी, रामसिंह सोलंकी, नंदलाल देवड़ा भी शामिल रहे। इस मौके पर पर्यावरण ब्रांड एबेसडर धर्मपाल डोगी व पर्यावरण प्रेमी धनराज खोजा के नेतृत्व में सेंट जिवियर्स स्कूल के विद्यार्थी, वीर बालक नि:शुल्क छात्रावास के विद्यार्थी, एग्री जेट कॅरियर इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों के साथ नाथूराम मिर्धा ट्रस्ट छात्रावास के विद्यार्थियों ने पौधे लगाकर पौधों को पानी दिया। पौधरोपण में नगर परिषद की नरेगा श्रमिकों ने भी अपना सहयोग दिया तथा परिसर में उगी घास को साफ किया। कार्यक्रम में संपादकीय प्रभारी नागेश शर्मा ने संबोधित करते हुए राजस्थान पत्रिका की ओर से संचालित सामाजिक सरोकारों की जानकारी दी तथा इस मुहिम में सहयोग करने वालों का आभार जताया। संचालन श्यामलाल चौधरी ने किया।

Hindi News / Photo Gallery / Nagaur / राजस्थान पत्रिका नागौर संस्करण के 15वें स्थापना दिवस से की शुरुआत, हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत किया पौधरोपण

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.