नागौर

Rajasthan News: नदी में फंसा ट्रैक्टर तो बोनट पर जा बैठा युवक, फिर हुआ कुछ ऐसा की जान पर बन आई

लूनी नदी के पास से अवैध बजरी परिवहन कर ट्रैक्टर अजमेर की ओर जा रहा था। नदी के इस छोर पर अपने गांव जाने के लिए एक ट्रैक्टर पर बैठ गया। तभी बड़ा हादसा होते होते टल गया।

नागौरAug 26, 2024 / 03:09 pm

Anil Prajapat

नागौर। राजस्थान में भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है। ऐसे में प्रदेशभर से लगातार हादसों की खबरें सामने आ रही है। दरअसल, लापरवाही के चलते लोग अपनी जान को दांव पर लगाकर नदी नाले पार कर रहे है। नागौर जिले के आलनियावास कस्बे में भी सोमवार को कुछ ऐसा ही मामला सामने आया। जहां एक ट्रैक्टर नदी के बहाव में फंस गया। ट्रैक्टर को निकालने के लिए एक युवक बोनट पर जा बैठा। ऐसे में उस युवक की जान पर बन आई।
जानकारी के मुताबिक आलनियावास कस्बे की लूनी नदी में रविवार से ही पानी की आवक तेज हो रही है। इसके बावजूद भी अवैध बजरी का कारोबार थमने का नाम ले रहा है। सोमवार को दोपहर लूनी नदी के पास से अवैध बजरी परिवहन कर ट्रैक्टर अजमेर की ओर जा रहा था। नदी के इस छोर पर अपने गांव जाने के लिए कौड़िया निवासी मोहन सिंह ट्रैक्टर पर बैठ गया।

नदी के बीच ट्रैक्टर गड्ढे में फंस जाने के कारण युवक ट्रैक्टर के बोनट पर बैठकर ट्रैक्टर को निकलवाने के लिए मदद कर रहा था। तभी ओवरलोड बजरी भरी होने के कारण ट्रैक्टर असंतुलित हो गया। जिसके चलते युवक उछलकर नदी के बहते पानी में गिर गया। हालांकि, गनीमत रही की मौके पर मौजूद लोगों ने नदी में बहते युवक को बचा लिया। अगर समय रहते ग्रामीण नहीं बचा पाते तो युवक को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ता।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में मानसून लाया खुशखबर, इस जिले में पहली ही अच्छी बारिश के बाद खुले 2 बांधों के सभी गेट

यह भी पढ़ें

Bisalpur Dam: राजस्थान में भारी बारिश के बीच बीसलपुर बांध को लेकर बड़ा अपडेट, आज रात तक बन जाएगा ये रिकॉर्ड

Hindi News / Nagaur / Rajasthan News: नदी में फंसा ट्रैक्टर तो बोनट पर जा बैठा युवक, फिर हुआ कुछ ऐसा की जान पर बन आई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.