जमीन के बंटवारे का है विवाद
बताया जा रहा है कि प्रारम्भिक तौर पर भाईयों के जमीन के बंटवारे के विवाद को लेकर अवसाद में आकर परिवार के चारों सदस्यों ने यह बड़ा कदम उठाया है। बताया जा रहा है कि खेतों में छिड़काव करने वाली विषाक्त आर्गोनो फॉस्फोरस की दो शीशियां घटनास्थल पर मिली हैं।
यह भी पढ़ें – अलवर में एक दर्जी को मिली PFI की चिट्ठी, जान से मारने की दी गई धमकी, पुलिस अलर्ट
पति-पत्नी और दो बच्चों ने की आत्महत्या
मेड़ता के सिरियो के दामावतों के मोहल्ले में रहने वाले कैलाशचंद (45 वर्ष) पुत्र मांगीलाल, उसकी पत्नी उर्मिला (42 वर्ष), विशाका (21 वर्ष) पुत्री कैलाशचंद, कृष्णा (18 वर्ष) पुत्र कैलाशचंद ने विषाक्त पदार्थ का सेवन किया है।
उपचार के लिए अजमेर रेफर
इस बड़ी घटना की सूचना के बाद पुलिस उप अधीक्षक नूर मोहम्मद सहित जाप्ता मौके पर पहुंच गए। एक हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल बयान के लिए अजमेर रवाना किए गए हैं। चिकित्सकों के अनुसार इस विषाक्त का असर कुछ घंटों बाद दिखाई देता हैं, इसलिए जहर का प्रभाव अधिक होने से पहले उपचार करने के लिए अजमेर रेफर किया गया। परिजन दो शीशी साथ लेकर आए थे, जिसके आधार पर विषाक्त का पता लगा है।
यह भी पढ़ें – Video : संसद में घुसपैठ के मास्टरमाइंड ललित मोहन झा का Rajasthan कनेक्शन, जानकर उड़ जाएंगे होश